Virat Kohli Wilfred Rhodes: क्रिकेट जगत के किंग माने जाने वाले विराट कोहली के लिए शुक्रवार (18 अगस्त) का दिन खास रहा. कोहली ने इसी दिन इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं. कोहली ने 15 साल पहले यानी 2008 में इसी दिन श्रीलंका के खिलाफ दांबुला वनडे से डेब्यू किया था. क्रिकेट में 15 साल पूरे होने के इस खास मौके पर फैन्स, रिश्तेदारों और कई दिग्गजों ने कोहली को बधाई दी है.
कोहली को भी इस खास मौके पर भगवान याद आए. उन्होंने ईश्वर को धन्यवाद देते हुए एक पोस्ट शेयर की है. कोहली ने अपना एक फोटो शेयर किया, जिसमें वो ऊपर उंगली दिखाते नजर आ रहे हैं. कोहली ने फोटो के साथ पोस्ट में हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की. साथ ही लिखा- हमेशा के लिए आभारी.
30 साल क्रिकेट खेलने वाला एकमात्र प्लेयर
मगर इसी बीच हम आपको एक ऐसा रिकॉर्ड बताने वाले हैं, जिसे जानकर कोहली और उनके फैन्स भी चौंक जाएंगे. दरअसल, क्रिकेट जगत में एक ऐसा भी दिग्गज रहा है, जिसने 10 या 20 नहीं, बल्कि 30 सालों से ज्यादा समय तक क्रिकेट खेला था.
कोहली के 15 साल... क्रिकेट में मचाया कोहराम, फोटोज में देखें सफर
यह पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स थे. उनका जन्म 29 अक्टूबर 1877 को हुआ था. रोड्स ने जून 1899 में यानी 22 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट मैच खेला था. 22 की उम्र में अपना सफर शुरू करने वाले रोड्स ने आखिरी मैच 52 साल और 165 दिन की उम्र में खेला था. वह टेस्ट मैच खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं.
52 की उम्र में खेला आखिर मुकाबला
लेफ्ट-आर्म स्पिनर रोड्स ने अपना आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ अप्रैल 1930 को खेला था. इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. इस तरह विल्फ्रेड रोड्स का क्रिकेट करियर 30 साल और 315 दिनों का रहा था. विल्फ्रेड रोड्स का निधन 8 जून 1973 को हुआ था. उनका सबसे लंबे समय तक क्रिकेट खेलने का यह रिकॉर्ड अब तक कायम है.
बड़ी बात यह भी है कि उन्होंने अपने आखिरी मैच की दोनों पारियों में कुल 44.5 ओवर गेंदबाजी की थी और कुल 2 विकेट लिए थे. इससे 52 की उम्र में भी रोड्स की फिटनेस का अंदाजा लगाया जा सकता है. बैटिंग में भी रोड्स ने दोनों पारियों में 8 और 11 रन बनाए थे.
सबसे ज्यादा समय तक क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर
विल्फ्रेड रोड्स (इंग्लैंड) - 30 साल और 315 दिन
ब्रायन क्लोज (इंग्लैंड) - 26 साल और 326 दिन
फ्रैंक वूली (इंग्लैंड) - 25 साल और 13 दिन
जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज) - 24 साल और 10 दिन
सचिन तेंदुलकर (भारत) - 24 साल और 1 दिन
कोहली को फिर याद आए भगवान... इस खास मौके पर शेयर की पोस्ट
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी अटूट रिकॉर्ड
रोड्स के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हैं. स्पिन ऑलराउंडर रोड्स के नाम 1110 मैच में 4204 विकेट हैं. वो 4 हजार से ज्यादा विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं. 287 बार उन्होंने पारी में 5 विकेट और 68 बार मैच में 10 विकेट लिए. उनके नाम सबसे ज्यादा फर्स्ट क्लास मैच खेलने का भी रिकॉर्ड है.
रोड्स ने 1899 और 1930 के बीच इंग्लैंड के लिए 58 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 127 विकेट लिए और 2,325 रन बनाए. वह टेस्ट मैचों में 1,000 रन बनाने और 100 विकेट लेने वाले पहले इंग्लिश प्लेयर थे.
श्रीबाबू गुप्ता