Hardik pandya Troll on Tilak Varma 49: भारत और वेस्टइंडीज के बीच प्रोविडेंस में खेले हुए तीसरे टी20 मैच को हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने अंतत: जीत लिया. इस टी20 में भारत ने विंडीज को 7 विकेट से मात दी. 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारत की पहली जीत रही. अगर यह मैच टीम इंडिया नहीं जीतती तो वह सीरीज भी हार जाती. वेस्टइंडीज को भारत ने पिछली 5 टी20 सीरीज में लगातार हराया है.
बहरहाल, टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज अब भी 2-1 से आगे है. इस मैच के हीरो सूर्यकुमार यादव (83) और तिलक वर्मा (49 नाबाद) रहे. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/5 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 13 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य प्राप्त कर लिया. कप्तान हार्दिक पंड्या ने विजयी छक्का जड़ा.
हार्दिक पंड्या का यह छक्का जड़ना उनके लिए मुसीबत बन गया. सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया. दरअसल, जब हार्दिक पंड्या ने यह विजयी छक्का जड़ा तो उस समय तिलक वर्मा 49 रन पर नॉट आउट थे. तिलक वर्मा के पास लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ने का मौका था. उन्होंने पहले विंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में 39, दूसरे टी में 51 रन बनाए थे. सोशल मीडिया यूजर्स ने कप्तान हार्दिक पंड्या को "बेशर्म" करार कर दिया.
जब धोनी ने दिखाई थी दरियादिली, विराट को दिया मौका
ट्विटर पर #HardIkPandya #TilakVarma हैशटैग के साथ ट्रेंड भी करने लगे. वहीं कई फैन्स ने तो हार्दिक पंड्या को महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. दरअसल, 2014 T20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में धोनी ने विराट को मैच फिनिश करने के लिए कहा था. इस वीडियो ने तब खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
क्लिक करें: सूर्या ने लगाया छक्कों का शतक, रोहित-विराट टॉप 10 में शुमार, देखें पूरी रिकॉर्ड लिस्ट
हर कोई धोनी नहीं हो सकता, हार्दिक निशाने पर
ऊपर जो आपने अभी वीडियो देखा, इसी वीडियो को अब सोशल मीडिया पर तमाम क्रिकेट फैन्स ने हार्दिक पंड्या को याद दिलाया. लोगों ने कहा कि धोनी होना हरेक बस की बात नहीं हैं. कई लोगों ने हार्दिक को स्वार्थी भी करार दिया. कई लोगों ने कहा हार्दिक खुद ही क्रेडिट लेने में लग रहते हैं.
संजू सैमसन से पहले आए हार्दिक, लोग नाराजहार्दिक तीसरे टी20 मैच में संजू सैमसन से पहले बल्लेबाजी करने भी पहुंच गए. इस बार पर भी उन्हें यूजर्स ने ट्रोल किया. इसके अलावा टीम से ईशान किशन को बाहर बैठाए जाने पर भी लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. कई यूजर्स ने कहा कहा शुभमन गिल गुजरात टाइटन्स में हार्दिक की टीम में हैं, इसलिए उनको बाहर नहीं किया गया. जबकि इनफॉर्म ईशान किशन को बाहर बैठा दिया गया. कई यूजर्स ने तो हार्दिक को कई आपत्तिजनक शब्द भी कहे.
क्लिक करें: कुलदीप यादव ने बनाया जबरा रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में झटके सबसे तेज 50 विकेट
aajtak.in