Sri lanka vs bangladesh Asia Cup 2022: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 में अपना पहला मैच हारने के बाद दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी की है. यह मैच जीतकर टीम ने सुपर-4 स्टेज में जगह पक्की कर ली है. इस जीत के हीरो विकेटकीपर बैटर कुसल मेंडिस रहे, जिन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी लगाई.
दरअसल, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को 'करो या मरो' वाला मैच खेला गया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच को श्रीलंका ने 2 विकेट से जीत लिया और एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में जगह बनाई है.
प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए मेंडिस
कुसल मेंडिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 37 बॉल पर 60 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. मेंडिस की यह पारी बेहद रोमांचक रही, क्योंकि इस पारी में उन्हें दो जीवनदान मिले थे. पहला खिलाड़ी की गलती से, तो दूसरा किस्मत से मिला था.
बता दें कि ओपनिंग आए कुसल मेंडिस का पारी के दूसरे ओवर में एक कैच छूटा था. यह जीवनदान बांग्लादेशी विकेटकीपर मुस्ताफिजुर रहीम ने दिया था. तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने दूसरा ओवर किया. इसकी आखिरी बॉल पर मेंडिस के बैट का किनारा लगकर कैच उठा, जिसे लेने के लिए विकेटकीपर रहीम ने दौड़ लगाते हुए डाइव भी लगाई, लेकिन उनकी ऊंगलियों पर बॉल लगकर जमीन पर गिर गई.
7वें ओवर में मेंडिस आउट हुए, पर नोबॉल निकली
इसके बाद मेहदी हसन के 7वें ओवर की आखिरी बॉल पर भी मेंडिस को आउट करने का मौका था. इस बॉल पर मेंडिस को कीपर ने ही कैच लेकर आउट भी कर दिया था, लेकिन बांग्लादेश की किस्मत खराब निकली. यह नोबॉल निकली और मेंडिस को फिर जीवनदान मिल गया.
इसके अलावा भी बांग्लादेश ने कई गलतियां कीं. एक बार DRS नहीं लिया, वरना मेंडिस आउट होते. चौथा मौका मेंडिस को रनआउट करने का था, लेकिन वह भी चूक गए. इस तरह कह सकते हैं कि मेंडिस ने 4 जीवनदान मिलने के बाद टीम को जीत दिलाई.
श्रीलंका ने इस तरह बांग्लादेश को हराया
बता दें कि करो या मरो के मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ऐसे में बांग्लादेश टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 183 रन का बड़ा स्कोर बनाया. टीम के लिए अफिफ हुसैन ने 39 और मेहदी हसन मिराज ने 38 रनों की पारी खेली. श्रीलंकाई गेंदबाज वानिंदु हसारंगा और चमिका करुणारत्ने ने 2-2 विकेट लिए.
184 रनों के टारगेट के जवाब में श्रीलंकाई टीम ने अच्छी शुरुआत की थी, मगर मिडिल ऑर्डर में टीम थोड़ी लड़खड़ाती नजर आई. श्रीलंका ने 45 रनों पर पहला विकेट गंवाया. फिर 77 रन के स्कोर तक 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. यहां से कुसल मेंडिस ने 37 बॉल पर 60 रन और कप्तान दासुन सनाका ने 33 बॉल पर 45 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई.
aajtak.in