कुलदीप-अर्शदीप IN, शार्दुल-कम्बोज OUT? ओवल टेस्ट में प्लेइंग इलेवन को लेकर गिल-गंभीर के सामने हैं ये चुनौतियां

मैनचेस्टर में ऐतिहासिक ड्रॉ मुकाबले के बाद टीम इंडिया की नजर अब 31 जुलाई से लंदन के ओवल में शुरू हो रहे सीरीज के आखिरी मैच पर होगी. ये मुकाबला इसलिए भी अहम है क्योंकि अगर टीम इंडिया ये मैच जीतती है तो 5 मैचों की इस सीरीज को बराबरी पर खत्म कर सकेगी और हार से बच जाएगी.

Advertisement
ओवल टेस्ट को लेकर गिल-गंभीर के सामने हैं ये चुनौतियां. (Photo: BCCI) ओवल टेस्ट को लेकर गिल-गंभीर के सामने हैं ये चुनौतियां. (Photo: BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

मैनचेस्टर में ऐतिहासिक ड्रॉ मुकाबले के बाद टीम इंडिया की नजर अब 31 जुलाई से लंदन के ओवल में शुरू हो रहे सीरीज के आखिरी मैच पर होगी. ये मुकाबला इसलिए भी अहम है क्योंकि अगर टीम इंडिया ये मैच जीतती है तो 5 मैचों की इस सीरीज को बराबरी पर खत्म कर सकेगी और हार से बच जाएगी. 

लेकिन इस मैच में प्लेइंग इलेवन को लेकर कोच गंभीर और कप्तान गिल को सबसे ज्यादा माथापच्ची करनी पड़ सकती है. टीम संयोजन, चोटिल खिलाड़ियों का विकल्प और वर्कलोड मैनेजमेंट... ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो प्लेइंग इलेवन चुनने में सबसे ज्यादा परेशानी बढ़ाएंगे.

Advertisement

क्या कुलदीप-अर्शदीप को मिलेगा मौका...

ओवल की पिच स्पिन फ्रैंडली मानी जाती है. ऐसे में कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में मौका दिया जा सकता है. उन्हें प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाते भी देखा गया. लेकिन सबसे बड़ी चुनौती ये है कि आखिर कुलदीप को किसकी जगह टीम में शामिल किया जाएगा. पिछले टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने कमाल की बल्लेबाजी की. तो ऐसे में उन्हें बाहर बिठाया नहीं जा सकता. तो क्या भारतीय टीम इस मुकाबले में 3 स्पिनर्स के साथ उतरेगी.

यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव कहां हैं? रविचंद्रन अश्विन ने गौतम गंभीर की रणनीति पर उठाए सवाल, शार्दुल ठाकुर के सेलेक्शन पर भी भड़के

अर्शदीप की बात करें तो वो भी अब इंजरी से उबर चुके हैं. उन्हें भी प्रैक्टिस करते देखा गया. अर्शदीप की प्लेइंग इलेवन में पक्का माना जा रहा है. उन्हें अंशुल कम्बोज की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. कम्बोज अपने डेब्यू मैच में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. 

Advertisement

पंत की जगह जुरेल...

5वें और आखिरी टेस्ट मैच में ऋषभ पंत चोट के चलते बाहर हैं. मैनचेस्टर टेस्ट में उनके पैर में चोट लगी थी. उनकी जगह ध्रुव जुरेल को टीम में पक्का माना जा रहा है. जुरेल सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. साथ ही विकेटकीपिंग में उन्होंने खुद को साबित किया है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 4th Test: नीतीश रेड्डी और अर्शदीप इंजरी के चलते चौथे टेस्ट से बाहर, आकाशदीप का भी खेलना मुश्किल

इन दो खिलाड़ियों की छुट्टी तय

ऐसे में 5वें टेस्ट से अंशुल कम्बोज और शार्दुल ठाकुर की छुट्टी तय मानी जा रही है. गेंदबाजी विकल्प में भारत सुंदर, जडेजा और कुलदीप के साथ उतर सकता है. जबकि सिराज, बुमराह और अर्शदीप 3 तेज गेंदबाज हो सकते हैं. हालांकि, प्लेइंग इलेवन पर मुहर गुरुवार को मैच से पहले ही लगेगी.

पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जैक क्राउली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह.
   

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement