दाऊद इब्राह‍िम का समधी, जिसके तुतलाने का उड़ा मजाक... पाक‍िस्तान के लिए खेला 6 वर्ल्ड कप

एशिया कप 2025 से पहले जावेद मियांदाद का किस्सा चर्चा में है. दाऊद इब्राहिम के समधी मियांदाद ने भारत के खिलाफ कई यादगार मैच खेले. वैसे जावेद म‍ियांदाद को लेकर सुनील गावस्कर ने उनके तुतलाने का मजेदार वाकया कप‍िल शर्मा के शो में साझा किया था. मियांदाद ने पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट, 233 वनडे खेले और 6 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया.

Advertisement
जावेद मियांदाद का समधी है दाऊद इब्राहिम (Photo: Facebook/ItsJavedMiandad) जावेद मियांदाद का समधी है दाऊद इब्राहिम (Photo: Facebook/ItsJavedMiandad)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

एशिया कप 2025 का आगाज हो गया है. 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का मैच होना है. इस महामुकाबले से पहले एक बार फिर दोनों देशों के बीच हुए मुकाबलों के कई किस्से तरोताजा होने लगे हैं. आज आपको ऐसे शख्स का किस्सा सुनाएंगे जो भारत के मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम का समधी है और भारत के साथ उसके कई यादगार किस्से जुड़े हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद की, जो पाकिस्तान के महान बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं...

Advertisement

दाऊद के समधी हैं जावेद मियांदाद

जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद का निकाह दाऊद इब्राहिम की बेटी महरुख से हुआ है. इस रिश्ते के बाद जावेद मियांदाद का एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें वो दाऊद की तारीफ करते हुए कह रहे थे कि दाऊद के साथ रिश्ता जुड़ना उनके लिए सम्मान की बात है.

यह भी पढ़ें: भारत-पाक मैच को बैन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, 14 सितंबर को एशिया कप में होनी है भिड़ंत

गावस्कर ने सुनाया था मियांदाद का मजेदार किस्सा...

कुछ साल पहले सुनील गावस्कर ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में एक मजेदार किस्सा सुनाया था. गावस्कर ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच एक मैच चल रहा था. इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज जावेद मियांदाद बल्लेबाजी कर रहे थे. गावस्कर ने बताया कि जब भी दिलीप दोषी गेंदबाजी के लिए आते, जावेद उनसे तुतलाते हुए पूछते की  'ऐ दिलीप तेला लूम नंबर क्या है' (ऐ दिलीप तेरा रूम नंबर क्या है). ऐसा काफी देर तक चलता रहा. यह सब देख स्लिप में खड़े गावस्कर भी हैरान थे. 

Advertisement

इसी बीच, दिलीप ने खीझते हुए कहा कि क्या करोगे मेरा रूम नंबर जानकर. इसपर मियांदाद ने कहा था- क्योंकि तेले लूम में मेले को सिक्स मारने का है (क्योंकि मुझे तुम्हारे रूम में सिक्स मारना है). यह बात कहते ही गावस्कर हंसने लगे थे.वैसे जावेद मियांदाद के तुतलाने के कई किस्से चर्चा में रहे हैं.

यह भी पढ़ें: इमरान खान ने बेच दिया था भारत में मिला गोल्ड मेडल, IND vs PAK मैच से पहले जानें 38 साल पुराना किस्सा

ऐसा रहा है जावेद मियांदाद का करियर

जावेद मियांदाद के करियर की बात करें तो जावेद ने पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट मैच खेले हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 8832 रन बनाए. उनके बल्ले से 23 शतक भी निकले. वहीं मियांदाद 233 वनडे मुकाबलों का भी हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 8 शतक और 50 अर्धशतक लगाए . जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान के लिए 6 वनडे वर्ल्डकप मैच भी खेले थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement