India in World Cup 2023: भारतीय टीम के 5 स्टार खिलाड़ी चोटिल... जानिए कौन खेल पाएगा वनडे वर्ल्ड कप

भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. मगर इससे पहले ही टीम इंडिया के 5 ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं, जो अब भी चोट से जूझ रहे हैं. इन स्टार खिलाड़ियों की चोट ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. अच्छी बात ये है कि इनमें से 4 खिलाड़ी ठीक होकर टीम में वापसी को तैयार हैं, जानिए कौन कब कर सकता है वापसी...

Advertisement
जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल. जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल.

श्रीबाबू गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

India in World Cup 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस साल भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल हाल ही में घोषित किया है. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.

इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई ने अपनी तैयारी काफी पहले से शुरू कर दी थी. मगर टीम के 5 ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं, जो अब भी चोट से जूझ रहे हैं. इन स्टार खिलाड़ियों की चोट ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं.

Advertisement

इन 5 चोटिल खिलाड़ियों ने बढ़ाई टीम की टेंशन

यह पांचों खिलाड़ी स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, केएल राहुल, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा हैं. ऋषभ पंत का पिछले साल 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट हुआ था. इसके चलते उनकी कुछ सर्जरी हुई थीं. फिलहाल वो रिकवर कर रहे हैं.

यह सभी पांचों प्लेयर रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में हैं. मगर इसमें एक अच्छी बात ये है कि इनमें से चार खिलाड़ियों की जल्द ही टीम में वापसी हो सकती है. इन सभी को अपनी शानदार फॉर्म दिखानी होगी. उसके बाद ही वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल सकती है. आइए जानते हैं कौन कब टीम में वापसी कर सकता है...

बुमराह और अय्यर करेंगे आयरलैंड दौरे से वापसी

Advertisement

बुमराह की पीठ में बार-बार होने वाली तकलीफ के लिए मार्च में न्यूजीलैंड में सर्जरी हुई थी और तब से वह फिटनेस हासिल करने होने की राह पर हैं. बुमराह ने भारत के लिए अपना पिछला मुकाबला सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खेला था. बुमराह ने अब NCA में गेंदबाजी शुरू कर दी है.

दूसरी ओर श्रेयस ने हाल ही में पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराई थी. वो भी अब एनसीए में रिहैब कर रहे हैं और बैटिंग शुरू कर दी है. ऐसे में बुमराह और श्रेयस की आयरलैंड दौरे से टीम में वापसी की उम्मीद है. बता दें कि भारतीय टीम को 18 से 23 अगस्त के बीच आयरलैंड दौरे पर 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है.

राहुल-कृष्णा को एशिया कप में मिल सकती है जगह

केएल राहुल ने इसी साल लंदन में अपनी जांघ की सर्जरी कराई है. मगर अच्छी बात ये है कि उन्होंने नेट प्रैक्टिस में बैटिंग करना शुरू कर दिया है. साथ ही वो जिम में भी जमकर पसीना बहा रहे हैं. दूसरी ओर प्रसिद्ध कृष्णा भी सर्जरी के बाद बेहतर तरीके से रिकवर कर रहे हैं. उन्होंने नेट्स में गेंदबाजी भी शुरू कर दी है. मगर राहुल और कृष्णा का आयरलैंड दौरे से टीम में लौटना मुश्किल है. दोनों को एशिया कप में मौका मिल सकता है.

Advertisement

ऋषभ पंत की अगले साल होगी वापसी

ऋषभ पंत का पिछले साल कार एक्सीडेंट हुआ था. वो 30 दिसंबर 2022 की रात अकेले कार चलाकर दिल्ली से रूड़की जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. इसके बाद पंत का देहरादून अस्पताल में इलाज चला. फिर उन्हें एयरलिफ्ट कर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया. यहां उनकी लिगमेंट की सर्जरी हुई थी. 

पंत अब तेजी से रिकवर हो रहे हैं. पंत के रिकवर होने की तेजी देखकर BCCI और NCA के मेडिकल स्टाफ दोनों हैरान हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई का प्लान पंत को तेजी से ठीक कर वनडे वर्ल्ड कप खिलाना है. मगर ऐसा मुमकिन होता नजर नहीं आ रहा है. पंत की अब अगले साल ही टीम इंडिया में लौटने की उम्मीद दिख रही है.

पंत ने हाल ही में बिना बैसाखी के चलना और बिना किसी सहारे के सीढ़ियां चढ़ना शुरू किया है. वो अभी फिजियो एस रजनीकांत के मार्गदर्शन में निचले और ऊपरी शरीर की गतिशीलता पर काम कर रहे हैं. माना जा रहा है कि पंत अपने रिहैब के साथ-साथ एक्वा थेरेपी, हल्की तैराकी और टेबल टेनिस भी खेल रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement