IPL Auction Sam Curran Sold: आईपीएल नीलामी में 16 करोड़ की चपत... धोनी की चेन्नई टीम ने सैम करन को सस्ते में खरीदा

IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.

Advertisement
इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन. इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन.

aajtak.in

  • जेद्दा,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

IPL Auction Sam Curran Sold in CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन को बड़ा नुकसान हुआ है. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे. पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया था. ऐसे में सैम करन 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे.

Advertisement

मगर इस बार उनके लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने बोली लगाई. मगर तीसरी बोली में ही महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

सैम करन को हुआ 16.10 करोड़ का नुकसान

दरअसल, सैम करन को पिछले सीजन में पंजाब टीम से 18.50 करोड़ रुपये मिल रहे थे. मगर इस बार वो नीलामी में सिर्फ 2.40 करोड़ रुपये में बिके हैं. इस तरह इस बार सैम करन को आईपीएल में 16.10 करोड़ का नुकसान हुआ है. जबकि धोनी की टीम ने उन्हें सस्ते में खरीद लिया.

सैम करन ने पिछले सीजन में पंजाब टीम के लिए 13 मैचो में 270 रन बनाए थे और वो अपनी टीम के चौथे टॉप स्कोरर रहे थे. इसके अलावा तेज गेंदबाजी में सैम करन ने 16 विकेट झटके थे. इस तरह विकेट लेने वालों की लिस्ट में सैम करन अपनी टीम के तीसरे टॉप विकेट टेकर रहे थे.

Advertisement

चेन्नई टीम ने इस तरह खरीदे खिलाड़ी

आईपीएल मेगा ऑक्शन में चेन्नई टीम ने जमकर पैसा बरसाया है. उन्होंने अफगानी प्लेयर नूर अहमद को 10 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन को 9.75 करोड़, डेवॉन कॉन्वे को 6.25 करोड़ और खलील अहमद को 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा है.

बता दें कि नीलामी के पहले दिन 3 खिलाड़ियों पर इतने पैसे बरसे कि आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूट गए. यह तीनों प्लेयर विकेटकीपर ऋषभ पंत, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर हैं. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement