MS Dhoni, IPL 2025: धोनी फिर बने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल से बाहर

आईपीएल 2025 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका लगा है. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ इंजरी के चलते इस आईपीएल सीजन से बाहर हो गए है. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी बाकी के मैचों में चेन्नई की कप्तानी करेंगे.

Advertisement
MS Dhoni (PTI Photo) MS Dhoni (PTI Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बीच पांच बार की चैम्पियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को तगड़ा झटका लगा है. कप्तान ऋतुराज इंजरी के चलते इस आईपीएल सीजन से बाहर हो गए है. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी बाकी के मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे. ऋतुराज दाईं कोहनी में लगी चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हुए हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने की पुष्टि चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी की. फ्लेमिंग ने कहा, 'जहां तक रिप्लेसमेंट की बात है तो हमारे पास टीम में बहुत कम विकल्प हैं. हमने अभी तक किसी पर फैसला नहीं किया है. धोनी टीम की कमान संभालने के लिए तैयार थे. वो समझते थे कि ये आवाजें कहां से आ रही हैं.'

Advertisement

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी बार 2023 के आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व किया था. धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार आईपीएल चैम्पियन बनाया. साल 2024 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बनाया. ऋतुराज की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स पिछले आईपीएल सीजन में पांचवें स्थान पर रही थी.

ऋतुराज गायकवाड़ को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले में तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की एक गेंद कोहनी पर जाकर लग गई थी. हालांकि ऋतुराज ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अगले दो मैचों में हिस्सा लिया, लेकिन स्कैन में अब फ्रैक्चर की पुष्टि हो गई है.

चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वॉड: रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), जेमी ओवर्टन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, मुकेश चौधरी, डेवोन कॉन्वे, शेख राशिद, सैम करन, कमलेश नागरकोटी, श्रेयस गोपाल, अंशुल कंबोज, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी, दीपक हुड्डा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement