Rajat Patidar on RCB Defeat: 'बल्लेबाजी कभी चलती है और कभी...', बेंगलुरु की पंजाब से हार पर रजत पाटीदार 'भड़के', दिया बड़ा बयान

Rajat PatIdar on RCB Vs PBKS IPL 2025 Match: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 का मैच नंबर 34 बेंगलुरु के एम च‍िन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) 18 अप्रैल को खेला गया. बार‍िश से प्रभाव‍ित इस मुकाबले को पंजाब की टीम ने जीता. मैच के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि बेंगलुरु की हार की असली वजह क्या रही.

Advertisement
Rajat PatIdar Makes big statement on RCB Vs PBKS Match (AP) Rajat PatIdar Makes big statement on RCB Vs PBKS Match (AP)

aajtak.in

  • बेंगलुरु ,
  • 19 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

Rajat PatIdar on RCB Vs PBKS IPL 2025 Match:पंजाब किंग्स ने 18 अप्रैल को बेंगलुरु के एम च‍िन्नास्वामी स्टेडियम में बार‍िश से प्रभाव‍ित मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पांच विकेट से हराया. इस मुकाबले को जीतकर पंजाब की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर कायम है. वहीं बेंगलुरु की टीम को यह च‍िन्नास्वामी स्टेडियम मं हार की हैट्रिक रही. 

Advertisement

बेंगलुरु को शुक्रगुजार रहना चाहिए टिम डेविड (नाबाद 50 रन, 26 बॉल) का, ज‍िन्होंने आरसीबी के नौ विकेट पर 95 रन के स्कोर में से पचास प्रतिशत से अधिक रन बनाए. यह मुकाबला शुक्रवार शाम को बारिश के कारण मैच 14 ओवर प्रति टीम के हिसाब से रात 9.45 बजे शुरू हुआ था. 

वहीं इस मुकाबले में पंजाब किंग्स को शुरुआत में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन 12.1 ओवर में पांच विकेट पर 98 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया, जिससे आरसीबी का इस सीजन में घरेलू मैदान पर पहली जीत का इंतजार और लंबा हो गया. 

वहीं इस मुकाबले के बार आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टीम के प्रदर्शन पर बात की. जहां उन्होंने इशारों-इशारों में टीम की बल्लेबाजी पर सवाल उठाए. हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. पाटीदार ने कहा- शुरुआत में पिच पर खेलना थोड़ा मुश्किल था, गेंद रुककर आ रही थी] लेकिन फिर भी हमें बल्लेबाजी में बेहतर करना चाहिए था] अच्छी बल्लेबाजी के लिए साझेदारी जरूरी होती है, लेकिन हम बार-बार विकेट गंवाते रहे. 

Advertisement

बल्लेबाजी पर काम करने की जरूरत: पाटीदार 
इस दौरान पाटीदार ने यह भी कहा कि देवदत्त पड‍िक्कल को टीम में ना चुने जाने पर भी जवाब द‍िया. पाटीदार बोले- पड‍िक्कल को मैदान की हालत देखकर टीम में नहीं लिया, पिच बहुत खराब नहीं थी, लेकिन ढकी रहने की वजह से पंजाब को फायदा हुआ. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की, उनको इसका श्रेय जाता है. हमारी गेंदबाजी अच्छी चल रही है और हम उस पर भरोसा करते हैं. बल्लेबाजी कभी चलती है, कभी नहीं. अब हम अपनी बल्लेबाजी पर काम करेंगे. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल.
इम्पैक्ट सब: मनोज भंडागे

पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11: प्रियांश आर्य, नेहाल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट सब: प्रभसिमरन सिंह
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement