RCB vs KKR: बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला, केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर, आरसीबी अंक तालिका में टॉप पर

Royal Challengers Bengaluru (RCB) vs Kolkata Knight Riders (KKR): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. जिसके चलते केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. वहीं 17 अंकों के साथ आरसीबी अब अंकतालिका के टॉप पर पहुंच गई है.

Advertisement
 IPL 2025, Bengaluru (RCB) vs Kolkata (KKR): बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला. IPL 2025, Bengaluru (RCB) vs Kolkata (KKR): बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

Royal Challengers Bengaluru (RCB) vs Kolkata Knight Riders:  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच होने वाला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इसके चलते डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. फिलहाल केकेआर 12 अंकों के साथ छठे स्थान पर है. लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अब खत्म हो गई है. वहीं, 17 अंकों के साथ आरसीबी पहले पायदान पर है. यानी की आरसीबी की प्लेऑफ में सीट अब कंफर्म हो गई है. अभी आरसीबी के 2 मैच बचे हैं.

Advertisement

आईपीएल पार्ट-2 का पहला ही मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा. भारी संख्या में ये मुकाबला देखने के लिए फैंस पहुंचे थे. कोहली के टेस्ट संन्यास के फैसले के बाद ये पहला मौका था, जब कोहली मैदान में होते. उन्हें चीयर करने के लिए भारी संख्या में फैंस सफेद जर्सी में पहुंचे थे. लेकिन बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो सका. 

जानें अंकतालिका का हाल

आईपीएल 2025 की अंकतालिका में फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टॉप पर आ गई है. आरसीबी के 12 मैचों में 8 जीत (एक बेनतीजा) से 17 अंक हैं. इस मुकाबले में जीत के बाद प्लेऑफ में जगह पक्की हो गई है. दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स 13 मैचों में 11 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है. आरसीबी के हाथों मुकाबला हारने के बाद केकेआर प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई है.

Advertisement


IPL में आरसीबी-केकेआर के बीच H2H

इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबतक 36 मुकाबले हुए हैं. इस दौरान 20 मैचों में कोलकाता की टीम को जीत मिली. वहीं 15 मैच आरसीबी ने जीते. एक मैच बेनतीजा रहा है. इससे पहले 22 मार्च 2025 को दोनों टीमों के बीच ईडन गार्डन्स में मुकाबला हुआ था. उस मुकाबले में आरसीबी ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement