IPL के बीच राजस्थान रॉयल्स में दरार? अफवाहों पर राहुल द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी, संजू सैमसन को लेकर भी दिया अपडेट

राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को लेकर भी अपडेट दिया. संजू यदि बाहर होते हैं तो रियान पराग को कप्तानी करने का मौका मिल सकता है. रियान ने शुरुआती तीन मैचों में भी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी.

Advertisement
Sanju Samson and Rahul Dravid (PTI Photo) Sanju Samson and Rahul Dravid (PTI Photo)

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. राजस्थान ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उसे केवल 2 में जीत मिली है. राजस्थान रॉयल्स फिलहाल अंकतालिका में आठवें स्थान पर है. राजस्थान अब अपने अगले मुकाबले में 19 अप्रैल (शनिवार) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना करेगी. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement

क्या राजस्थान की टीम में है मतभेद?

इस मुकाबले की पूर्व संध्या पर राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. द्रविड़ ने इस दौरान उन खबरों को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि टीम के भीतर सबकुछ सही नहीं चल रहा है. द्रविड़ ने जोर देकर कहा कि ये खबरें निराधार हैं. किसी भी तरह के विवाद से राहुल द्रविड़ ने साफ इनकार किया.

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के पिछले मुकाबले के दौरान इन अफवाहों ने जोर पकड़ा था. कुछ फैन्स ने दावा किया था कि सुपर ओवर के दौरान संजू सैमसन की बॉडी लैंग्वेज थोड़ी अजीब लग रही थी.

उस मैच का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें संजू सैमसन टीम हडल से दूर दिख रहे थे. संजू सैमसन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 31 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. फिर वो सुपर ओवर में फील्डिंग या बैटिंग करने नहीं आए.

Advertisement

राहुल द्रविड़ ने कप्तान संजू सैमसन को लेकर भी अपडेट दिया. द्रविड़ ने कहा कि संजू को लेकर फैसला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले लिया जाएगा. द्रविड़ ने कहा, 'संजू को पेट के आसपास थोड़ा दर्द महसूस हुआ था. इसलिए हम उन्हें स्कैन के लिए ले गए. हम स्कैन रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं. चोट की गंभीरता के बारे में थोड़ी और स्पष्टता मिलने के बाद हम आगे का फैसला लेंगे.'

संजू सैमसन यदि बाहर होते हैं तो रियान पराग को कप्तानी करने का मौका मिल सकता है. वहीं 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू हो सकता है. रियान पराग ने शुरुआती तीन मैचों में भी संजू सैमसन के पूरी तरह फिट नहीं होने के चलते राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी. बता दें कि शुरुआती तीन मैचों में संजू ने केवल बल्लेबाजी की थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement