पंजाब किंग्स को IPL फाइनल खेलने के मिलेंगे दो मौके, RCB की क‍िस्मत LSG के भरोसे...जानें ताजा समीकरण

पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर आईपीएल 2025 में टॉप-2 में जगह बना ली, ऐसा 11 साल बाद पहली बार हुआ है. इस जीत से उन्हें फाइनल में पहुंचने का दो बार मौका मिलेगा. कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब की टीम इस दमौके का पूरा फायदा उठाकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने की कोशिश करेगी.

Advertisement
Shreyas Iyer with Preity Zinta (PTI) Shreyas Iyer with Preity Zinta (PTI)

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

पंजाब किंग्स ने सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 में अपनी जगह पक्की कर ली. इस जीत के साथ पंजाब की टीम 19 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर पहुंच गई है और इस सीजन में टॉप-2 में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई. ऐसा उन्होंने 11 साल बाद पहली बार किया है. 

Advertisement

हेड कोच रिकी पोंटिंग और कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में, पंजाब की वापसी कमाल की रही है. मुंबई के ख‍िलाफ मुकाबले में श्रेयस ने एक शानदार छक्का लगाकर जीत दिलाई, लेकिन जश्न के साथ-साथ उन्हें एक बड़ा फायदा भी मिला है, दरअसल, पंजाब किंग्स फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिला है. 

आईपीएल प्लेऑफ में कुल चार मैच होते हैं: क्वाल‍िफायर 1, एलिमिनेटर, क्वाल‍िफायर 2 और फाइनल. लीग में जो टीमें पहले और दूसरे नंबर पर रहती हैं, वे क्वाल‍िफायर 1 में खेलती हैं. इस मैच की जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में चली जाती है. जो टीम हारती है, उसे एक और मौका मिलता है, वो क्वाल‍िफायर 2 में खेलती है, जहां उसका मुकाबला एलिमिनेटर की विजेता टीम से होता है. एलिमिनेटर में तीसरे और चौथे नंबर की टीमें आमने-सामने होती हैं. 

Advertisement

इसका मतलब यह हुआ कि पंजाब किंग्स को आईपीएल फाइनल 2025 में पहुंचने का दो बार मौका मिला है.  अगर वे क्वाल‍िफायर 1 जीतते हैं, तो वे सीधे फाइनल में पहुंच जाते हैं. वहीं एल‍िमिनेटर मुकाबला प्वाइंट्स टेबल में नंबर 3 और नंबर 4 पर रहने वाली टीम के बीच होगा, जो यह मुकाबला हारेगा बाहर जाएगा, जो एल‍िमिनटेर में जीतेगा वो क्वाल‍िफायर 2 में क्वाल‍िफायर 1 हारने वाली टीम से खेलेगा. 

प्रियांश आर्य और जोश इंगलिस ने पंजाब किंग्स के लिए शानदार पार‍ियां खेलीं, जिसमें मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हराकर टीम टॉप 2 में पहुंच गई और उन्हें आईपीएल 2025 के फाइनल में सीधे प्रवेश का मौका मिला.  

मुंबई ने पहले खेलते हुए सूर्या के 57 रनों की बदौलत 184/7 का स्कोर बनाया. जवाब में पंजाब की ओर प्रियांश औ जोश ने दूसरे विकेट के लिए 109 रन जोड़े और शानदार अर्धशतक जड़े और 9 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की. 

आज RCB का भाग्य होगा तय...
MI अब एलिमिनेटर में खेलेगी, जिसमें मंगलवार रात के RCB vs LSG मैच के बाद अंतिम प्लेऑफ लाइन-अप तय हो जाएगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अगर लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत हासिल करती है, तो क्वाल‍िफायर-1 में उनका मुकाबला PBKS से होगा. हार के बाद वे 30 मई को एलिमिनेटर में MI से भिड़ेंगे. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement