शाहरुख की KKR के लिए परेशानी का सबब बने RRR, IPL में इस बार नहीं दिख रहा स्वैग

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह की तिकड़ी परेशानी का सबब बन चुकी है. इन तीनों खिलाड़ियों को केकेआर ने रिटेन किया था, लेकिन ये तीनों उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं.

Advertisement
रिंकू-रसेल-रमनदीप (फोटो-PTI) रिंकू-रसेल-रमनदीप (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. गत चैम्पियन केकेआर ने अब तक आठ में से पांच मुकाबले गंवाए हैं और उसे सिर्फ तीन मैचों में जीत मिली है. केकेआर 6 अंकों के साथ फिलहाल अंकतालिका में सातवें नंबर पर है. तीन बार की आईपीएल विजेता टीम अब अपने अगले मुकाबले में 26 अप्रैल (शनिवार) को पंजाब किंग्स (PBKS) का सामने करने जा रही है. यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाना है.

Advertisement

RRR का नहीं दिख रहा स्वैग

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे बड़ी कमजोरी उसकी बैटिंग में दिखी है. केकेआर की बल्लेबाजी अंगकृष रघुवंशी और अजिंक्य रहाणे पर काफी हद तक निर्भर रही है. मौजूदा सीजन में कप्तान रहाणे ने 271 और अंगकृष ने 197 रन बनाए है. इन दोनों को छोड़ दें, तो बाकी बैटर्स के आंकड़े चिंताजनक रहे हैं. RRR यानी Russell (रसेल), Rinku (रिंकू) और Ramadeep (रमनदीप) का प्रदर्शन तो बेहद दयनीय रहा है.

आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह की तिकड़ी शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है. इन तीनों खिलाड़ियों को केकेआर ने आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी से पहले रिटेन किया था, लेकिन ये तीनों इस सीजन में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. रिंकू 13 करोड़, रसेल 12 करोड़ और रमनदीप 4 करोड़ रुपये में रिटेन हुए थे.

Advertisement

बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने मौजूदा सीजन में कुल 8 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 7 पारियों में 33.25 के एवरेज और 146.15 के स्ट्राइक-रेट से 133 रन बनाए हैं. रिंकू ने इस दौरान 12, 17, 32*, 38*, 15*, 2, 17 के स्कोर किए. ये रिंकू सिंह ही थे, जिन्होंने आईपीएल 2023 के दौरान यश दयाल के ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिता दिया था. रिंकू उस इनिंग्स के बाद स्टार बन गए थे और उन्होंने आगे चलकर टीम इंडिया का भी प्रतिनिधित्व किया. हालांकि मुकाबले बीतने के साथ-साथ उनका फॉर्म गिरता जा रहा है.

उधर दाएं हाथ के बल्लेबाज रमनदीप सिंह ने आईपीएल 2025 में अबतक पांच पारियों में 7.50 के एवरेज और 115.38 की स्ट्राइक-रेट से महज 30 रन बनाए है. इस दौरान उनके स्कोर 6*, 22, 1, 0, 1 रहे. रमनदीप को 1-2 मैचों में बल्लेबाजी के लिए थोड़ा ऊपर भी भेजा गया, लेकिन उन्होंने निराश किया. रमनदीप उपयोगी मीडियम पेसर भी हैं, लेकिन इस सीजन उनको गेंद से हाथ आजमाने का मौका नहीं मिला है.

आंद्र रसेल इस बार केकेआर के लिए बैटिंग में सबसे कमजोर कड़ी साबित हुए. रसेल से ताबड़तोड़ बैटिंग की उम्मीद रहती है, लेकिन वो रन बनाने के लिए जूझते दिखे हैं. रसेल ने 6 पारियों में 9.16 की बेहद खराब एवरेज से 55 रन बनाए हैं. इस दौरान रसेल के स्कोर 4, 5, 1, 7, 17, 21 रहे. रसेल का आईपीएल 2025 में स्ट्राइक-रेट 119.56 रहा है, जो उनके आईपीएल करियर स्ट्राइक-रेट (173.19) से मेल नहीं खाता है. रसेल ने गेंदबाजी में कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया है और 16.83 की औसत से 6 विकेट चटकाए हैं.

Advertisement

आईपीएल 2025 में KKR के बाकी मुकाबले
बनाम पंजाब किंग्स, 26 अप्रैल, शाम 7:30 बजे, कोलकाता
बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 29 अप्रैल, शाम 7:30 बजे, दिल्ली
बनाम राजस्थान रॉयल्स, 4 मई, दोपहर 3:30 बजे, कोलकाता
बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 7 मई, शाम 7:30 बजे, कोलकाता
बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 10 मई, शाम 7:30 बजे, हैदराबाद
बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 17 मई, शाम 7:30 बजे, बेंगलुरु

कोलकाता नाइट राइडर्स का स्क्वॉड: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, लवनिथ सिसोदिया, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोईन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्किया, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement