IPL 2024 RCB vs SRH Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया. मैच में हैदराबाद टीम ने 287 रनों का ऐतिहासिक स्कोर बनाकर आरसीबी टीम को उसके घरेलू मैदान पर ही बुरी तरह शिकस्त दी.
यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा है. मगर इसी के साथ इस मैच में आरसीबी के 4 गेंदबाजों ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. यह चारों गेंदबाज विजयकुमार वैशाक, रीस टॉपली, लोकी फर्ग्यूसन और यश दयाल हैं.
4 गेंदबाजों ने 50 से ज्यादा रन लुटाए
इन चारों गेंदबाजों ने मिलकर मुकाबले में 235 रन लुटाए. इन सभी चारों गेंदबाजों ने 50 से ज्यादा दिए हैं. यह अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. दरअसल, आईपीएल और ओवरऑल टी20 क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी एक मैच में एक ही टीम के 4 गेंदबाजों ने 50-50 से ज्यादा रन लुटाए हैं.
मैच में चारों गेंदबाजों का प्रदर्शन
टॉपली - 68 रन दिए - 1 विकेट लिया
वैशाक - 64 रन दिए
फर्ग्यूसन - 52 रन दिए - 2 विकेट लिए
दयाल - 51 रन दिए
मैच में ये है हैदराबाद-बेंगलुरु की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, सौरभ चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार वैशाक, रीस टॉपली, लोकी फर्ग्यूसन और यश दयाल.
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन.
aajtak.in