IPL 2024 MI Vs RCB Match Highlights: मुंबई इंडियंस ने पकड़ी जीत की रफ्तार... जसप्रीत बुमराह के बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का कहर, RCB को रौंदा

IPL 2024 MI Vs RCB Match Highlights: आईपीएल 2024 में गुरुवार को मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच शानदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में रोहित शर्मा की मुंबई टीम विराट कोहली की RCB पर भारी पड़ी और मुकाबला जीत लिया. इस मैच में जसप्रीत बुमराह के बाद सूर्यकुमार यादव का कमाल देखने को मिला.

Advertisement
सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या. (@BCCI) सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या. (@BCCI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 11 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

IPL 2024 MI Vs RCB Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने जीत की रफ्तार पकड़ ली है. उसने गुरुवार (11 अप्रैल) को अपने होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.

मुंबई की जीत के हीरो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्टार बल्लेबाज ईशान किशन के अलावा सूर्यकुमार यादव रहे हैं. सबसे पहले बुमराह ने 5 विकेट लेकर आरसीबी को पस्त किया. इसके बाद ईशान और सूर्या ने ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाकर जीत दिलाई.

Advertisement

इस सीजन में मुंबई की 5 मैचों में यह दूसरी जीत है. इस टीम ने इस सीजन में अपने शुरुआती 3 मैच हारे थे. मगर अब लगातार 2 मैच जीत लिए हैं. दूसरी ओर फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी टीम की 6 मैचों में यह 5वीं हार है.

ईशान के बाद सूर्या ने जड़ी ताबड़तोड़ फिफ्टी

मैच में मुंबई को 197 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में इस टीम ने 3 विकेट गंवाकर 15.3 ओवरों में ही मैच अपने नाम कर लिया. मुंबई के लिए ओपनर ईशान किशन ने 34 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. वो 19 बॉल पर 52 रन बनाकर आउट हुए. 

जबकि रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 38 रन बनाए. कप्तान हार्दिक पंड्या ने 6 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए और छक्का मारकर जीत दिलाई. आरसीबी के लिए कोई भी गेंदबाज कमाल नहीं दिखा सका. सभी मुंबई के सामने बेबस दिखे. फिर भी आकाश दीप, विजयकुमार वैशाक और विल जैक्स ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

Advertisement

मुंबई की पारी का स्कोरकार्ड: (199/3, 15.3 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
ईशान किशन 69 आकाश दीप 1-101
रोहित शर्मा 38 विल जैक्स 2-139
सूर्यकुमार यादव 52 विजयकुमार 3-176

कार्तिक ने 23 गेंदों पर जड़ी तूफानी फिफ्टी

मैच में आरसीबी के लिए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 40 गेंदों पर 61 रन बनाए. जबकि रजत पाटीदार ने 26 गेंदों पर 50 रन जड़े. इसके बाद आखिर में दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर 53 रनों की नाबाद आतिशी पारी खेली. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने 21 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. गेराल्ड कोएत्जी, आकाश मधवाल और श्रेयस गोपाल को 1-1 सफलता मिली.

आरसीबी की पारी का स्कोरकार्ड: (196/8, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
विराट कोहली 3 जसप्रीत बुमराह 1-14
विल जैक्स 8 आकाश मधवाल 2-23
रजत पाटीदार 50 गेराल्ड कोएत्जी 3-105
ग्लेन मैक्सवेल 0 श्रेयस गोपाल 4-108
फाफ डु प्लेसिस 61 जसप्रीत बुमराह 5-153
महिपाल लोमरोर 0 जसप्रीत बुमराह 6-153
सौरव चौहान 9 जसप्रीत बुमराह 7-170
विजयकुमार 0 जसप्रीत बुमराह 8-170

RCB पर हमेशा भारी रही है मुंबई इंडियंस

वैसे विराट कोहली की टीम बेंगलुरु पर हमेशा ही रोहित शर्मा की मुंबई भारी रही है. दोनों टीमों के बीच अब तक 35 मुकाबले खेले गए, जिसमें मुंबई ने 21 में जीत दर्ज की है. जबकि 14 में बेंगलुरु को जीत मिली है. मगर पिछले 5 मुकाबले (मौजूदा मैच छोड़कर) देखें तो इसमें आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आता है. पिछले 5 मैचों में से आरसीबी ने 4 जीते हैं.

Advertisement

मुंबई Vs बेंगलुरु हेड-टु-हेड

कुल मैच: 35
मुंबई जीता: 21
बेंगलुरु जीता: 14

मैच में ये है बेंगलुरु-मुंबई की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, आकाश मधवाल, गेराल्ड कोएत्जी और जसप्रीत बुमराह.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपली, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement