IPL 2024, MI vs KKR Playing XI: 'ओल्ड' फॉर्मूले के साथ उतरेगी मुंबई... कोलकाता की टीम में एक बदलाव तय, ये हो सकती है प्लेइंग 11

आईपीएल 2024 में आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होना है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 23 में जीत हासिल की है.

Advertisement

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के 51वें मुकाबले में शुक्रवार (3 मई) को मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने अब तक 10 में से महज तीन मुकाबले जीते हैं. दूसरी ओर श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 मैच खेलकर छह में जीत हासिल की है.

Advertisement

प्लेइंग-11 में होगा ये बदलाव!

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी. मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में बदलाव की ज्यादा संभावना नहीं दिख रही है. मुंबई की टीम पिछले मैच वाले कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है. दूसरी ओर कोलकाता की टीम में एक बदलाव तय है. हर्षित राणा बैन के चलते इस मैच में नहीं खेलेंगे. उनकी जगह अनुकूल रॉय को मौका मिल सकता है. 

देखा जाए तो इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 23 मुकाबले जीते हैं. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को सिर्फ 9 मैचों में जीत हासिल हुई. इससे पहले दोनों टीमें जब पिछले सीजन में एक-दूसरे से भ‍िड़ी थीं, तो मुंंबई इंडियंस ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी.

Advertisement

IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें

इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी कमजोरियों से पार पाने के इरादे से उतरेगी. 12 अंक लेकर केकेआर तालिका में दूसरे स्थान पर है और प्लेऑफ में उसकी जगह लगभग पक्की लग रही है. हालांकि केकेआर को हर विभाग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके किसी तरह की कोताही से बचना होगा. केकेआर ने पिछले छह में से तीन मैच गंवाए हैं और पंजाब किंग्स (PBKS) ने रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करके उसे हराया. फिर केकेआर ने वापसी करके दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से मात दी.

मिचेल स्टार्क फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे!

बल्लेबाजी में अति आक्रामक रवैये का केकेआर को फायदा मिला है, लेकिन गेंदबाजी में सुधार की जरूरत है. मिचेल स्टार्क लगभग 12 की इकोनॉमी रेट से रन लुटा रहे हैं और उन्हें सात ही विकेट मिले हैं । बल्लेबाजों की मददगार पिचों पर आस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज कोई कमाल नहीं कर पा रहा.

हर्षित राणा ने सर्वाधिक 11 विकेट लिए हैं लेकिन दिल्ली के खिलाफ में आचार संहिता के उल्लंघन के कारण उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा. वैभव अरोड़ा ने पांच मैचों में नौ विकेट लिए हैं. वानखेड़े स्टेडियम बल्लेबाजों की मददगार पिच के लिए मशहूर है और इस पर 200 से अधिक का स्कोर बनना लगभग तय है.

Advertisement

ऐसे में नजरें रिंकू सिंह पर भी होंगी जिन्हें टी20 विश्व कप के लिए भारत की मुख्य टीम में जगह नहीं मिलने से काफी बहस हो रही है. उन्हें इस साल आईपीएल में खेलने का अधिक समय ही नहीं मिल सका. दूसरी ओर मुंबई प्लऑफ की दौड़ से लगभग बाहर लग रही है हालांकि उसे पांच मैच और खेलने हैं. इनमें सभी जीतने पर भी उसके 16 ही अंक होंगे, जो प्लेऑफ में जगह बनाने के लिये शायद कम होंगे.

जसप्रीत बुमराह (14 विकेट) और गेराल्ड कोएत्जी (13 विकेट) मुंबई के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं, लेकिन एक ईकाई के रूप में टीम गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है. बल्लेबाजी में तिलक वर्मा ने तीन अर्धशतक समेत 343 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम ही रहे हैं. ईशान किशन लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और पावरप्ले में विकेट गंवाना मुंबई की कमजोरी रही है.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 158.29 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, लेकिन लगातार बड़ी पारियां नहीं खेल सके हैं. टी20 विश्व कप से पहले उनके फॉर्म पर भी नजरें होंगी. सूर्यकुमार यादव ने दो अर्धशतक बनाए हैं लेकिन अपनी क्षमता के साथ पूरी तरह न्याय नहीं कर सके हैं. कप्तान हार्दिक पंड्या बल्ले या गेंद किसी से भी कमाल नहीं कर सके हैं, मगर टी20 विश्व कप टीम का उप-कप्तान बनाए जाने से उनका मनोबल बढ़ा होगा.

Advertisement

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहाल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह
इम्पैक्ट सब: नुवान तुषारा

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट सब: अंगकृष रघुवंशी.

फैंटेसी इलेवन में ये होंगे बेस्ट: फिल साल्ट, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), आंद्रे रसेल (उप-कप्तान), गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement