IPL 2022 Schedule: चार स्टेडियम में खेले जाएंगे 70 मैच, मई में होगा टूर्नामेंट का फाइनल

IPL 2022 का आगाज मार्च के आखिरी हफ्ते में होना लगभग तय है. फाइनल मई में खेला जाएगा. BCCI अगले हफ्ते आईपीएल शेड्यूल को जारी कर सकता है...

Advertisement
Brijesh Patel & Sourav Ganguly (BCCI) Brijesh Patel & Sourav Ganguly (BCCI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST
  • IPL का शेड्यूल अगले हफ्ते जारी हो सकता है
  • दो शहरों के चार स्टेडियम में होंगे ग्रुप स्टेज के मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का आगाज मार्च के आखिरी हफ्ते में होना लगभग तय है. फाइनल मई में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसके शेड्यूल को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. अगले हफ्ते शेड्यूल जारी होने की पूरी उम्मीद है. 

क्रिकबज के मुताबिक, इस बार 10 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में 70 मैच खेले जाएंगे. 55 मुकाबले मुंबई के तीन स्टेडियम में होंगे. यह वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबॉर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम होंगे. इसके अलावा 15 मैच पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे.

Advertisement

सभी 10 टीमों को वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में 4-4 मैच खेलने होंगे. इसके अलावा ब्रेबॉर्न और पुणे में तीन-तीन मुकाबले खेले जाएंगे. इस बार आईपीएल में दो नई टीमें लखनऊ सुपर जॉयंट्स और गुजरात टाइटंस (अहमदाबाद फ्रेंचाइजी) शामिल होने वाले हैं.

इस दिन शुरू हो सकता है आईपीएल 2022 सीजन

इस बार आईपीएल के ओपनिंग के लिए दो तारीखों को तय किया गया है. ब्रॉडकास्टर ने बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि टूर्नामेंट का पहला मैच 26 मार्च यानि शनिवार को खेला जाए. अगले दिन रविवार को डबल हेडर रखा जाए, ताकि ओपनिंग से ही वीकेंड का फायदा मिल सकते. जबकि बीसीसीआई 27 मार्च से ओपनिंग कराने के मूड में है. 

इस स्टेडियम में हो सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले

फाइनल मुकाबला 29 मई (रविवार) को हो सकता है. बीसीसीआई ने अब तक प्लेऑफ के लिए वेन्यू का फैसला नहीं किया है. सूत्रों की मानें तो फाइनल समेत प्लेऑफ के मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कराए जाने की पूरी संभावना है. हालांकि, 24 फरवरी को IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होना है. इसमें पूरी तरह से शेड्यूल को लेकर फैसला किया जा सकता है. इसके बाद ही अगले हफ्ते में शेड्यूल जारी किए जाने की उम्मीद भी है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement