IPL 2022: अहमदाबाद टीम का क्या होगा? कमेटी ने BCCI को सौंपी रिपोर्ट

अहमदाबाद टीम को खरीदने वाले सीवीसी ग्रुप को लेकर विवाद हो रहा था. बीसीसीआई ने जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट अब आ गई है.

Advertisement
IPL 2022 IPL 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST
  • आईपीएल को लेकर गवर्निंग काउंसिल का मंथन
  • अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को लेकर रिपोर्ट आई

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए सीजन में शामिल हुए अहमदाबाद टीम के भविष्य पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे. अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को खरीदने वाले CVC कैपिटल के बैकग्राउंड को लेकर जब विवाद हुआ, तब बीसीसीआई द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया था. अब इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंप दी है.

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस केएस. राधाकृष्णन की अगुवाई वाली कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने कमेटी से पूरी मामले की जांच कर अपनी राय देने को कहा था. अब कमेटी ने ऐसा कर दिया तो अंतिम फैसला बीसीसीआई को ही लेना होगा.

बता दें कि रविवार को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक हुई थी, जिसमें अहमदाबाद टीम के भविष्य, आईपीएल ऑक्शन की तारीख समेत अन्य मसलों पर चर्चा हुई थी. माना जा रहा है कि अब जब कमेटी की रिपोर्ट आ गई है, तब अहमदाबाद फ्रेंचाइजी से जुड़ा विवाद जल्द निपट सकता है और ऑक्शन की आधिकारिक तारीखों का ऐलान हो सकता है.

अहमदाबाद की टीम को सीवीसी ग्रुप ने 5625 करोड़ रुपये में खरीदा था. विवाद इसलिए गहराया था कि सीवीसी ग्रुप का कुछ बेटिंग कंपनी में इन्वेस्टमेंट है, इसी मसले पर बीसीसीआई ने जांच बैठाई थी. ऐसे में टीम के भविष्य और डील पर सवाल खड़े हो रहे थे.

आईपीएल 2022 में कुल दो नई टीमें हिस्सा ले रही हैं, इनमें अहमदाबाद के अलावा लखनऊ की टीम है. लखनऊ को 7090 करोड़ रुपये में संजीव गोयनका के RPSG ग्रुप ने खरीदा था. लखनऊ की टीम अभी तक मुख्य कोच के रूप में एंडी फ्लावर, मेंटर के रूप में गौतम गंभीर की नियुक्ति कर चुकी है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement