नमो 1: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने PM मोदी को गिफ्ट की खास जर्सी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम से अपने आवास पर मुलाकात की. टीम ने उन्हें ‘नमो 1’ लिखी हुई हस्ताक्षरित जर्सी भेंट की. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के संघर्ष, जज़्बे और जीत की सराहना की.

Advertisement
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पीएम मोदी को गिफ्ट की जर्सी (Photo: ITG) भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पीएम मोदी को गिफ्ट की जर्सी (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

महिला वर्ल्ड कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें एक खास जर्सी भेंट की, जिस पर लिखा था- 'नमो 1'. पूरी टीम द्वारा साइन की गई यह जर्सी प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान और आभार का प्रतीक थी. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आवास लोक कल्याण मार्ग पर टीम का स्वागत किया और उनकी ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया. 

Advertisement

महिला वर्ल्ड कप जीत का ऐतिहासिक पल

कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत ने रविवार को इतिहास रच दिया था. टीम ने नवी मुंबई में खेले गए रोमांचक और उच्च स्कोर वाले फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला महिला वर्ल्ड कप खिताब जीता. यह जीत वर्षों की मेहनत, संघर्ष और असफलताओं के बाद हासिल हुई ऐतिहासिक उपलब्धि थी.

यह भी पढ़ें: चैम्पियन बेटियों से मिले PM मोदी, वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ सामने आई तस्वीर

हालांकि प्रधानमंत्री मोदी फाइनल मैच के दौरान मैदान पर मौजूद नहीं थे. जैसा कि वे 2023 के पुरुष वर्ल्ड कप फाइनल में रहे थे. लेकिन उन्होंने देश के साथ मिलकर इस जीत का जश्न मनाया और ट्विटर पर टीम को हार्दिक बधाई दी.

टीम इंडिया और पीएम मोदी की खास बातचीत

Advertisement

बुधवार को हुई इस मुलाकात में प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने याद किया कि 2017 में भी टीम ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी, लेकिन तब उनके पास ट्रॉफी नहीं थी. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'इस बार हम ट्रॉफी के साथ मिले हैं, और हम चाहते हैं कि आगे भी बार-बार ऐसे मौके आएं.'

उपकप्तान स्मृति मंधाना ने बताया कि प्रधानमंत्री के शब्द बेहद प्रेरणादायक होते हैं और वे हमेशा टीम के लिए प्रेरणा स्रोत रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज भारत की महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रही हैं, और इसके पीछे प्रधानमंत्री का निरंतर प्रोत्साहन है.

दीप्ति शर्मा, जिन्हें टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था, ने कहा कि वे इस मुलाकात का बेसब्री से इंतज़ार कर रही थीं. उन्होंने बताया कि 2017 में प्रधानमंत्री ने उन्हें कहा था,'मेहनत करते रहो, एक दिन सपना पूरा होगा.' दीप्ति ने कहा कि यह सपना अब सच हो गया है.

बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने दीप्ति के ‘जय श्री राम’ वाले इंस्टाग्राम पोस्ट और उनके हाथ पर बने भगवान हनुमान के टैटू का ज़िक्र किया. दीप्ति ने मुस्कुराते हुए कहा कि उनकी आस्था ही उन्हें आंतरिक शक्ति देती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement