आईसीसी वुमेंस वनडे विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय महिला टीम पहली बार मैदान पर उतरी थी. रविवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की. जेमिमा ने भारत के लिए 44 गेंदों में नाबाद 69 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में जेमिमा ने 10 चौके लगाए. ये टी20 सीरीज अगले साल इंग्लैंड में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम है. भारत ने 1-0 की बढ़त इस सीरीज में बना ली है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. श्रीलंका ने भारत को 122 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे भारत ने 15वें ओवर में ही चेज कर लिया.
ऐसी रही भारत की पारी
भारत की पारी का आगाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने किया. दोनों अच्छी लय में दिख रही थीं. लेकिन दूसरे ओवर में शेफाली 9 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद मंधाना ने अपना जलवा दिखाया और तेजी से रन बनाए. आखिरकार 9वें ओवर में मंधाना का विकेट गिरा. मंधाना ने 25 रन बनाए. लेकिन मंधाना ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह महिला टी20 में 4000 रन से ज्यादा बनाने वाली पहली भारतीय महिला और दूसरी इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं. उनसे आगे केवल न्यूजीलैंड की सूजी वेट्स हैं.
लेकिन मंधाना के आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर और जेमिमा ने 55 रनों की साझेदारी की. जेमिमा ने तूफानी बैटिंग की और भारत को जीत दिला दी. सीरीज का दूसरा मैच इसी मैदान पर 23 दिसंबर को खेला जाएगा.
महिला T20I में सर्वाधिक रन
4716 - सुजी बेट्स
4000* - स्मृति मंधाना
3654 - हरमनप्रीत कौर
3473 - चमारी अट्टापट्टू
3431 - सोफी डिवाइन
ऐसी रही श्रीलंका की पारी
पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तीसरे ही ओवर में क्रांति ने पहला विकेट झटका और चमारी अट्टापट्टू आउट हो गईं. लेकिन इसके बाद श्रीलंका ने पारी को संभाला. लेकिन 10वें ओवर में भारत को दूसरी सफलता मिली जब परेरा आउट हुईं. उस वक्त श्रीलंका का स्कोर 49-2 था. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने रन की गति को थाम दिया. आखिरकार श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर 121 रन बनाए.
भारतीय महिला टीम की प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, वैष्णवी शर्मा, एन श्री चरणी.
श्रीलंका की प्लेइंग 11: चमारी अट्टापट्टू, हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षिका सिल्वा, कौशिनी नुथ्यांगना, कविशा दिलहारी, मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, काव्या कविंदी, शशिनी गिम्हानी.
aajtak.in