Asia Cup 2025: पाकिस्तान अब क्रिकेट में होगा अलग-थलग... BCCI ने एशिया कप पर लिया बड़ा फैसला, ये टूर्नामेंट भी रद्द!

यदि भारतीय टीम एशिया कप में भाग नहीं लेगी, तो इस टूर्नामेंट का आयोजन असंभव है क्योंकि इसके अधिकांश प्रायोजक भारत से हैं. एशिया कप का आखिरी संस्करण साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप से पहले 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत खेला गया था.

Advertisement
Rohit Sharma and Mohammad Rizwan (Photo- ICC) Rohit Sharma and Mohammad Rizwan (Photo- ICC)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

भारत-पाकिस्तान के बीच 8 मई को सीजफायर का ऐलान किया गया था. हालांकि दोनों देशों के बीच तनाव अब भी बरकरार है. मौजूदा तनाव का असर दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों पर पड़ सकता है. इंडिया टुडे को सूत्रों ने बताया कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को मौखिक रूप से ये बता दिया कि वो आगामी मेन्स एशिया कप 2025 से बाहर हो रहा है, साथ ही वो इसकी मेजबानी नहीं करेगा.

Advertisement

इस टूर्नामेंट को किया गया रद्द!

यही नहीं भारत वूमेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2025 में भी भाग नहीं लेगा, जो अगले महीने श्रीलंका में आयोजित किया जाना था. भारत के भाग नहीं लेने के कारण वूमेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप रद्द कर दिया गया है. जहां तक ​​सितंबर में मेन्स एशिया कप के आयोजन का सवाल है, तो इस पर अंतिम फैसला जल्द ही एसीसी की बैठक में लिया जाएगा.

फिलहाल एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी हैं, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन भी हैं. इस कदम के जरिए बीसीसीआई की कोशिश पाकिस्तान को क्रिकेट में भी अलग थलग-थलग करने की है. वैसे भी आंतकी देश पाकिस्तान हर मोर्चे पर भारत से मात खा रहा है.

यदि भारत एशिया कप में भाग नहीं लेगा, तो इस टूर्नामेंट का आयोजन असंभव है क्योंकि इंटरनेशनल मैचों के अधिकांश प्रायोजक भारत से है. भारत-पाकिस्तान मैच के जरिए ब्रॉडकास्टर को भारी मुनाफा होता है, ऐसे में टूर्नामेंट से भारत के हटने पर ब्रॉडकास्टर भी हाथ खींच लेंगे. बता दें कि पिछले साल एशिया कप के राइट्स सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर में हासिल किए थे, जो आठ सालों के लिए हैं. अगर एशिया कप 2025 का आयोजन नहीं होता है, तो इस डील पर फिर से काम करना होगा.

Advertisement

एसीसी के पांच फुल मेम्बर्स हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान का नाम शामिल है. ब्रॉडकास्ट के जरिए होने वाली कमाई में इन पांचों देशों को 15-15 प्रतिशत मिलता है, जबकि बाकि राशि एसोसिएट्स और सम्बद्ध कम्पनियों के बीच बांटी जाती है. बता दें कि एशिया कप का आयोजन सितंबर में भारत की मेजबानी में निर्धारित था.

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बात की पुष्टि की थी कि बोर्ड भारत सरकार के फैसले का पालन करेगा. यदि एशिया कप में पाकिस्तान के भाग लेने पर भी बात बनती है, तो ये  टूर्नामेंट पूरी तरह से न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा, जिसमें दुबई और श्रीलंका संभावित स्थल हैं.

2023 में हाइब्रिड मॉडल के तहत हुआ टूर्नामेंट

एशिया कप का आखिरी संस्करण साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप से पहले 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत खेला गया था. इसमें भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया था और दोनों टीमें मेगा इवेंट में दो बार भिड़ीं, एक बार लीग चरण में और फिर सुपर 4 में. हालांकि दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और संयोग से पाकिस्तान फाइनल में पहुंचने में असफल रहा. इसके बाद भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की.

बीसीसीआई ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि भारत और पाकिस्तान को भविष्य में आईसीसी के ग्लोबल इवेंट में एक ही ग्रुप में न रखा जाए. कुल मिलाकर BCCI अब कम से कम आईसीसी इवेंट के ग्रुप चरणों में भारत-पाकिस्तान के बीच आमना-सामना नहीं चाहता है.

Advertisement

हालांकि, दोनों टीमें आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेती नजर आएंगी, जहां पाकिस्तान ने आठ टीमों के टूर्नामेंट के लिए क्वाल‍िफाई किया था. इस टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में सभी अन्य टीमों के खिलाफ खेलेंगी. आईसीसी, पीसीबी और बीसीसीआई के बीच एक पुराने समझौते के अनुसार, पाकिस्तान भारत में अपना कोई भी मैच नहीं खेलेगा. मह‍िला वनडे वर्ल्ड कप इस साल भारत में होना 26 स‍ितंबर से 2 नवंबर के बीच होना है. जहां भारत की ओर पाकिस्तान के लिए न्यूट्रल वेन्यू को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement