आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के सुपर सिक्स राउंड में भारत अंडर-19 और जिम्बाब्वे अंडर-19 की टीमें आमने-सामने हैं. यह मुकाबला सुपर सिक्स ग्रुप 2 का छठा मैच है, जिसमें ग्रुप B और C की टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस मुकाबले में टॉस जिम्बाब्वे की टीम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले खेलते हुए 50 ओवर्स में 352/8 का स्कोर खड़ा किया. विहान मल्होत्रा ने शतक और वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडु ने अर्धशतकीय पारी खेली . भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में फिलहाल अजेय है. यह मैच जिम्बाब्वे के बुलावायो स्थित क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में है.
क्लिक करें: मुकाबले का फुल स्कोरकार्ड यहां देखें
भारत की बल्लेबाजी की हाइलाइट्स
इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी और आरोन जॉर्ज ओपनिंग करने आए. दूसरे ही ओवर में जॉर्ज और वैभव ने माइकल ब्लिगनॉट के ओवर में मिलकर 15 रन कूट दिए. दोनों ने मिलकर 4 ओवर में 44 रन बनाए, लेकिन आरोन जॉर्ज एक हवाई शॉट खेलने के चक्कर में पनाशे मज़ाई की गेंद पर पांचवें ओवर की पहली गेंद पर कैच थमा बैठे. भारत ने 6 ओवर में 59 रन बनाए. वहीं वैभव ने भी इस मुकाबले में एकबार फिर तूफानी बल्लेबाजी की और महज 24 गेंदों में अपना अर्धशतक जड़ दिया. वैभव ने अपना अर्धशतक 4 छक्कों और 4 चौकों की मदद से पूरा किया.
वहीं भारतीय टीम ने महज 11वें ओवर की पहले गेंद पर 1़00 रन पूरे किए. इसी ओवर में आयुष म्हात्रे 21 रन बनाकर तातेंडा चिमुगोरो की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे. तातेंदा ने फिर इसी ओवर में वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी भी अंत कर दी. वैभव 52(30) [4 चौके, 4 छक्के] रन पर आउट हुए.
वेदांत त्रिवेदी भी 15 रन बनाकर तातेंदा का शिकार बने. विहान मल्होत्रा और अभिज्ञान कुंडु के बीच शानदार 113 रनों की पार्टनरशिप हुई. लेकिन 243 के स्कोर पर अभिज्ञान 61 रन पर सिम्बाराशे मुडजेंगरेरे की गेंद पर आउट हुए, इस तरह भारतीय टीम को 243 पर पाचवां झटका 36 ओवर की तीसरी गेंद पर लगा. सिम्बाराशे ने इसके बाद कनिष्क चौहान को भी 3 रन पर विकेटकीपर नैथेनियल ह्लाबंगना के हाथों कैच आउट करवाया.
विहान मल्होत्रा 109 नाबाद (107 गेंद) एकतरफ से बल्लेबाजी पर अंत तक जमे रहे. उन्होंने आरएस अंबरीश (21) और खिनन पटेल (31) के साथ उपयोगी पार्टनरशिप की. जिम्बाब्वे की टीम की ओर से तातेंडा चिमुगोरो सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 3 विकेट झटके.
ICC U19 मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 में लगे सबसे तेज अर्धशतक
विल मलाजुक (जापान) – 23 गेंदों में अर्धशतक
आयुष म्हात्रे (न्यूज़ीलैंड के खिलाफ) – 24 गेंदों में अर्धशतक
वैभव सूर्यवंशी (जिम्बाब्वे के खिलाफ) – 24 गेंदों में अर्धशतक
वैभव सूर्यवंशी (बांग्लादेश के खिलाफ) – 30 गेंदों में अर्धशतक
बेन मेयेस (स्कॉटलैंड) – 32 गेंदों में अर्धशतक
आज के मुकाबले का क्या है मतलब?
आज जीत हासिल करने पर भारत अंडर-19 टीम सेमीफाइनल में लगभग एक कदम रख देगी. वहीं जिम्बाब्वे की टीम किसी तरह लीग चरण से सुपर सिक्स में पहुंची है और इसके लिए उसे काफी किस्मत का सहारा लेना पड़ा.
जिम्बाब्वे लीग चरण में एक भी मैच नहीं जीत सका था और सुपर सिक्स में उसके सामने कड़ी चुनौती है. पहला मुकाबला ही भारत जैसी मजबूत टीम से है, जिसने लीग चरण के अपने तीनों मैच जीते हैं और टूर्नामेंट में लगातार बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही है.
भारत इस मैच में साफ तौर पर फेवरेट माना जा रहा है. वैभव सूर्यवंशी शानदार फॉर्म में हैं, आयुष म्हात्रे को भी रन मिले हैं और गेंदबाजों का प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है. वहीं, जिम्बाब्वे की टीम बल्लेबाजी में संघर्ष करती दिखी है और उसके गेंदबाज भी ज्यादा असर नहीं छोड़ पाए हैं.
भारत का अंडर 19 वर्ल्ड कप में सफर
न्यूजीलैंड अंडर-19 के खिलाफ 7 विकेट से जीत
बांग्लादेश अंडर-19 के खिलाफ 18 रन से जीत (DLS नियम)
अमेरिका अंडर-19 के खिलाफ 6 विकेट से जीत
भारत की जिम्बाव्बे के खिलाफ U19 (प्लेइंग XI): आरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (c), विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (w), वेदांत त्रिवेदी, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन
जिम्बाब्वे की अंडर 19 प्लेइंग 11: नैथेनियल ह्लाबंगना (w), ध्रुव पटेल, कियान ब्लिगनॉट, वेबस्टर माधिधी, ताकुदजवा माकोनी, लीरॉय चिवौला, सिम्बाराशे मुडजेंगरेरे (c), ब्रैंडन सेनजेरे, माइकल ब्लिगनॉट, तातेंडा चिमुगोरो, पनाशे मजाई
जिम्बाब्वे का U19 स्क्वॉड: नैथेनियल ह्लाबंगना, कुपाकवाशे मुरादज़ी (विकेट कीपर), कियान ब्लिगनॉट, ध्रुव पटेल, सिम्बाराशे मुडज़ेंगरेरे (कप्तान), लीरॉय चिवौला, ब्रैंडन सेनज़ेरे, माइकल ब्लिगनॉट, टाटेंडा चिमुगोरो, पनाशे मजाई, शेल्टन माज़वितोरेरा, ताकुदजवा माकोनी, ब्रैंडन न्दिवेनी, वेबस्टर माधिधि, बेनी ज़ूज़
भारत का U19 स्क्वॉड: आरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, मोहम्मद एनान, दीपेश देवेंद्रन, हरवंश पंगालिया, उद्धव मोहन, किशन कुमार सिंह
aajtak.in