India vs Zimbabwe 2nd T20 Playing XI: कप्तान शुभमन गिल प्लेइंग-11 में करेंगे बड़ा बदलाव... दूसरे टी20 में डेब्यू कर सकता है ये धुरंधर

भारतीय टीम को पहले टी20 में मेजबान जिम्बाब्वे ने हरा दिया था. अब भारतीय टीम का लक्ष्य टी20 सीरीज में दमदार वापसी करने पर है. दूसरे टी20 मैच में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका मिल सकता है.

Advertisement
Harshit Rana Harshit Rana

aajtak.in

  • हरारे,
  • 07 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (7 जुलाई) हरारे में खेला जाना है. भारतीय टीम को पहले टी20 में मेजबान जिम्बाब्वे ने 13 रनों से हरा दिया था. ऐसे में टीम इंडिया का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में दमदार वापसी करने पर है. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें होंगी.

Advertisement

इस खिलाड़ी का हो सकता है डेब्यू

भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा को इस मैच के जरिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं. हर्षित शुरुआती दो मैचों के लिए ही टीम में सेलेक्ट हुए हैं, ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें जरूर मौका देना चाहेगा. हर्षित निचले क्रम पर उपयोगी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं, ऐसे में वो इस मैच में टीम के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं. हर्षित के खेलने की स्थिति में मुकेश कुमार या आवेश खान में से किसी एक को बाहर रहना पड़ सकता है. रियान पराग, अभिषेक शर्मा और ध्रुव जुरेल अपने डेब्यू मैच में फ्लॉप रहे थे. हालांकि इन तीनों को इस मैच में भी मौका मिलने की संभावना है. दूसरी ओर जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11 में फेरबदल की संभावना नहीं है.

दूसरे टी20 मैच में कप्तान शुभमन गिल के अभिषेक शर्मा के साथ पारी का आगाज करने की संभावना है. अभिषेक पहले टी20 में खाता भी नहीं खोल पाए थे. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. वहीं रियान पराग चौथे और रिंकू सिंह पांचवें नंबर पर उतर सकते हैं. लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई और स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे.

Advertisement

दूसरी ओर जिम्बाब्वे ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन कर होम फैन्स को जश्न मनाने का मौका दिया. आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलने वाले सिकंदर रजा इस मैच में भी भारत के लिए चुनौती साबित हो सकते हैं. रजा ने पहले टी20 में तीन विकेट चटकाकर भारतीय टीम को हार की तरफ ढकेल दिया था.

ऐसा है दोनों टीमों का h2h 

भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक 9 टी20 मैच हुए हैं. इन 9 मैचों में से भारत ने 6 जीते हैं जबकि जिम्बाब्वे 3 मौकों पर विजयी हुआ. वहीं दोनों देशों के बीच कुल 66 वनडे मैच हुए हैं, जहां भारत ने 54 बार जीत प्राप्ता की है, 10 बार ज‍िम्बाब्वे की टीम जीती है और 2 मैच टाई रहे हैं. वहीं कुल 11 टेस्ट मैचों में 7 बार भारत को जीत मिली है, 2 बार जिम्बाब्वे तो 2 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं.

बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट लेने के बाद भारतीय टीम इस सीरीज को जीतकर नए सिरे से शुरुआत करना चाहती है. हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे प्लेयर्स को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. ऐसे में शुभमन गिल इस सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं.

Advertisement

दूसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, हर्षित राणा, खलील अहमद.

दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग-11: वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जोनाथन कैम्पबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, टेंडाई चतारा.

भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा (जुलाई 2024) 
6 जुलाई- पहला टी20, हरारे 
7 जुलाई- दूसरा टी20, हरारे 
10 जुलाई- तीसरा टी20, हरारे 
13 जुलाई- चौथा टी20, हरारे 
14 जुलाई- पांचवां टी20, हरारे

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement