IND vs WI T20 Series: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ युजवेंद्र चहल को मिला आराम, ट्विटर पर निकला फैन्स का गुस्सा

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्पिनर युजवेंद्र चहल टीम का हिस्सा नहीं है. चहल आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

Advertisement
युजवेंद्र चहल (@BCCI/Twitter) युजवेंद्र चहल (@BCCI/Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST
  • टी20 सीरीज के लिए युजवेंद्र चहल को आराम
  • चहल ने आईपीएल 2022 में लिए सबसे ज्यादा विकेट

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. 18 सदस्यीय टीम में स्टार भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली है. चहल को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. चहल के टीम में नहीं होने से क्रिकेट फैन्स काफी हैरान हैं क्योंकि इस गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में हाल के दिनों में शानदार खेल दिखाया है.

Advertisement

युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे. आईपीएल 2022 में चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 17 मैचों में 7.75 की इकोनॉमी रेट और 19.52 की औसत से 27 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था.

चहल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले महीने आयोजित टी20 सीरीज में चार पारियों में 8.18 की इकोनॉमी रेट और 19.33 की औसत से छह विकेट लिए थे. साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में कुल दो मैचों में 10.50 की औसत एवं  9.0 की स्ट्राइक रेट से चार विकेट हासिल किए थे.

चहल ने चटकाए हैं 79 विकेट

चहल ने जून 2016 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और वह अबतक 72 मैचों में 23.94 की औसत और 17.7 की स्ट्राइक रेट से 79 विकेट हासिल किए हैं. चहल पिछले चार साल से सफेद गेंद की क्रिकेट में भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा रहे हैं. 2021 में उनके फॉर्म में थोड़ी गिरावट आई थी जिसके चलते कुछ समय के लिए उन्हें टीम से हटा दिया गया था. चहल टी20 विश्व कप 2021 के लिए भी टीम में जगह बनाने में भी असफल रहे थे.

Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम के लिए शामिल स्पिन बॉलर्स में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा , कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई हैं. कमर की चोट के कारण टीम से बाहर हुए स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है, जबकि विराट कोहली को आराम दिया गया है. अर्शदीप सिंह और आवेश खान जैसे युवा खिलाड़ियों ने भी जगह बनाई जबकि उमरान मलिक को बाहर कर दिया गया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement