India Playing XI Vs USA, T20 World Cup 2024: भारत की प्लेइंग इलेवन 11 में रोहित करेंगे बड़े बदलाव? ये 2 फुस्स ख‍िलाड़ी बैठेंगे बाहर, सैमसन को मिलेगा मौका!

USA vs India T20 Cricket World Cup: भारत और अमेरिका के बीच आज (12 जून) टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होना है. इस मुकाबले में भारतीय टीम में क्या कुछ बदलाव हो सकते हैं, क्या संभावनाएं हैं. आइए नजर डालते हैं.

Advertisement
भारत और अमेरिका के बीच आज है टी20 वर्ल्ड कप का मैच (@ICC) भारत और अमेरिका के बीच आज है टी20 वर्ल्ड कप का मैच (@ICC)

aajtak.in

  • न्यूयॉर्क ,
  • 12 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

USA vs India T20 Cricket World Cup Playing 11: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (12 जून) भारत और अमेरिका के बीच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होना है. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 8 बजे शुरू होगा. दोनों ही देश इंटरनेशनल लेवल पर पहली बार किसी भी तरह का मैच खेलेंगे. 

वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले अमेरिका की टीम को कमजोर माना जा रहा था, लेकिन जिस तरह उसने 6 जून को डलास में पाकिस्तान को सुपर ओवर में पटखनी दी, उसके बाद रोहित ब्रिगेड मोनांक पटेल के नेतृत्व वाली टीम को बिल्कुल भी हलके में नहीं लेगी.

Advertisement

क्या टीम इंड‍िया की प्लेइंग 11 में हो सकता है बदलाव हो सकता है, क्या मिलेगा सूर्यकुमार यादव और श‍िवम दुबे को मौका मिलेगा, क्या इन दोनों ख‍िलाड़‍ियों की जगह संजू सैमसन को चांस मिल सकता है. ऐसे कुछ सवाल जरूर फैन्स के मन में होंगे. हालांकि टीम इंड‍िया बड़े टूर्नामेंट में ज्यादा फेरबदल नहीं करती है. 

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन अब तक तो सुस्त रहा है. सूर्या ने वर्ल्ड कप के 2 मैचों में 9 रन बनाए हैं, उन्होंने आयरलैंड के ख‍िलाफ 2 रन तो पाकिस्तान के ख‍िलाफ 7 रन बनाए हैं. वहीं बिग हिटर के रूप में विख्यात श‍िवम दुबे आयरलैंड के ख‍िलाफ पहले मैच में 0 पर नाबाद लौटे, तो पाकिस्तान के ख‍िलाफ दूसरे मैच में 3 रन बना पाए. 

Advertisement

ऐसे में अब तक के दो मैचों के आधार पर टीम के बैलेंस की बात की जाए तो यही दो कमजोर कड़ी नजर आती हैं. Star Sports पर बातचीत करते हुए पूर्व भारतीय दिग्गज ने टीम में संजू सैमसन को ख‍िलाए जाने की हिमायत की. बांगड़ ने कहा अगर संजू सैमसन टीम में खेलते हैं तो फायदा होगा. 

इन ख‍िलाड़‍ियों पर रहेगी नजर 

अमेरिका की टीम में शामिल कोरी एंडरसन पर इस मैच में नजरें रहेंगी, जो कभी रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंड‍ियंस में खेल चुके हैं. वहीं इस मुकाबले में श‍िवम दुबे पर भी नजरें होंगी.

इसके अलावा अमेरिका के आरोन जोन्स वर्तमान में इस टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो पारियों में 130 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 197 है. एंड्रीज गौस चौथे स्थान पर हैं, जिन्होंने दो पारियों में 100 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट लगभग 139 है. 

वहीं भारत की ओर से सबसे धारधर प्रदर्शन जसप्रीत बुमराह का रहा है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में सात ओवरों में 20 रन देकर पांच विकेट लिए हैं. जसप्रीत बुमराह का एवरेज चार और इकॉनमी रेट 2.85 है. 

12 जून को ही टी20 में किया था डेब्यू, विराट के पास इत‍िहास रचने का मौका

विराट कोहली के पास टी20 वर्ल्ड कप में एक और इत‍िहास रचने का मौका है. वह बाबर आजम से 71 रन पीछे हैं, बाबर आजम के टी20 फॉर्मेट में 122 मैचों में 4113  रन हैं. जबकि कोहली के 119 मैचों में 4042 रन हैं. ऐसे में कोहली के पास बाबर को पछाड़ने का मौका रहेगा. विराट ने 12 जून 2010 के दिन ही जिम्बाब्वे के ख‍िलाफ हरारे में टी20 डेब्यू किया था. अपने डेब्यू मैच में विराट ने 21 गेंदों पर 26 रन बनाए थे. 

Advertisement

अमेरिका और भारत के ख‍िलाड़ी साथ में खेल चुके हैं 

अमेरिका की टीम में कई भारतीय मूल के ख‍िलाड़ी हैं. अमेरिकी गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर और हरमीत सिंह भारत के कई ख‍िलाड़‍ियों के साथ खेल चुके हैं. सौरभ और हरमीत तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा के साथ भी खेल चुके हैं. वहीं नेत्रवलकर सूर्यकुमार यादव संग भी खेल चुके हैं. 

वहीं अमेरिकी टीम में शामिल म‍िल‍िंद कुमार जो अब तक कोई मुकाबला नहीं खेल पाए हैं, वह दिल्ली में घरेलू क्रिकेट में ऋषभ पंत के साथ खेल चुके हैं. इसके इतर मिल‍िंद दिल्ली की टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में विराट कोहली के साथ भी समय बिता चुके हैं. 

भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

अमेरिका की संभावित XI: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (कप्तान और विकेट कीपर), एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, नीतीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नोस्तुश केंजीगे, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement