जोहानिसबर्ग में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पिछले दो दिनों से लगातार खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक सामने आई है. ऐसा ही वाक्या तीसरे दिन जब जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी कर रहे थे तब हुआ. दक्षिण अफ्रीका के लिए अपनी पहली सीरीज खेल रहे मार्को यानसेन ने जसप्रीत बुमराह से भारतीय पारी के 54वें ओवर में बहस कर ली. मार्को यानसेन लगातार बुमराह को शॉर्ट बॉल डालने के बाद कुछ कह रहे थे.
तेज गेंदबाज मार्को यानसेन के रिएक्शन के बाद जसप्रीत बुमराह को भी गुस्सा आ गया और वह यानसेन की तरफ गए और उन्होंने यानसेन को जवाब दिया. पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर को जसप्रीत बुमराह का यह गुस्सा करना पसंद नहीं आया.
दरअसल, संजय मांजरेकर ने कहा कि उन्हें बुमराह का यह एटीट्यूड पसंद नहीं आता है. मांजरेकर के मुताबिक, 'बुमराह के साथ ऐसा इंग्लैंड में भी हो चुका है और मुझे की यह साइड कभी पसंद नहीं आती है. मैं यह नहीं देखना चाहूंगा. मुझे वह अपने चेहरे में हमेशा एक स्माइल के साथ ही अच्छे लगते हैं.'
इस वाक्ये के बाद जसप्रीत बुमराह ने अगले ओवर में कैगिसो रबाडा को मिडविकेट के ऊपर एक छक्का भी लगाया था. बुमराह और यानसेन के बीच हुए झगड़े को अंपायर को बीच बचाव कर शांत करना पड़ा था. बुमराह हालांकि बल्ले से तो और कुछ खास नहीं कर पाए और वह मात्र 7 रन बनाकर आउट हुए. इसके पहले इंग्लैंड दौरे में बुमराह जेम्स एंडरसन के साथ बहस कर चुके हैं.
भारतीय टीम को जोहानिसबर्ग टेस्ट में जीत दर्ज करने के लिए 8 विकेट की दरकार है. चौथे दिन लगभग आधे से भी ज्यादा दिन का समय बारिश की वजह से खराब हो गया है. चौथे दिन भारतीय टीम को 34 ओवर गेंदबाजी के लिए उतरना है और बुमराह के साथ सभी गेंदबाजों से 8 विकेट जल्दी ही लेने की उम्मीद होगी.
aajtak.in