IND vs SA Highlights: डिक्लर्क ने पलटी बाजी... भारतीय टीम का विजयरथ रुका, साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में हराया

India vs South Africa, Women's World Cup 2025: भारतीय टीम ने आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी. अब उसे साउथ अफ्रीका ने हरा दिया है.

Advertisement
भारत के खिलाफ मैच में नादिन डिक्लर्क ने तूफानी बैटिंग की. (Photo: AP) भारत के खिलाफ मैच में नादिन डिक्लर्क ने तूफानी बैटिंग की. (Photo: AP)

aajtak.in

  • विशाखापत्तनम,
  • 09 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

IND vs SA, Women's World Cup Highlights:आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के मैच नंबर-10 में गुरुवार (9 अक्टूबर) को भारत का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ. विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से जीत हासिल की. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 252 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने सात गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीकी टीम की जीत में नादिन डिक्लर्क की अहम भूमिका रही. डिक्लर्क ने 54 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 5 छ्क्के शामिल रहे.

Advertisement

प्वाइंट्स टेबल की ताजा स्थिति जानने के लिए यहां क्लिक करें

भारतीय टीम की मौजूदा टूर्नामेंट में ये पहली हार रही. भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शुरुआती दोनों मुकाबले जीते थे. भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 59 रनों से जीत हासिल करने के बाद पाकिस्तान को 88 रनों से पीटा था. दूसरी तरफ साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. फिर उसने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया था. अब भारतीय टीम अपने चौथे मुकाबले में 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी.

टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब रही. उसने 57 रनों के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा दिए. ताजमिन ब्रिट्स (0 रन), सुने लुस (5 रन), मारिजाने कैप (20 रन) और एनेके बॉश (1 रन) बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाईं. विकेटकीपर सिनालो जाफ्टा (14) ने इंटेंट दिखाने की कोशिश की, लेकिन श्री चरणी ने उनकी इनिंग्स का खात्मा कर दिया.

Advertisement

ट्रायोन, डिक्लर्क और वोलवार्ड चमकीं

81 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद कप्तान लौरा वोलवार्ड और क्लो ट्रायोन ने छठे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई. वोलावार्ड 70 रन बनाकर आउट हुईं. वोलवार्ड ने 111 गेंदों की इनिंग्स में 8 चौके लगाए. वोलवार्ड के आउट होने के बाद ट्रायोन और नादिन डिक्लर्क के बीच सातवें विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की, जिसने मैच को रोमांचक बनाया. ट्रायोन ने 5 चौके की मदद से 66 गेंदों पर 49 रन बनाए. आखिरी चार ओवरों में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 41 रन बनाने थे, ऐसे में डिक्लर्क ने बाजी पलट दी.

साउथ अफ्रीका का स्कोरकार्ड: (252/7, 48.5 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
लौरा वोलवार्ड बोल्ड क्रांति गौड़ 70
ताजमिन ब्रिट्स कॉट एंड बोल्ड क्रांति गौड़ 0
सुने लुस कैच ऋषा घोष, बोल्ड अमनजोत कौर 5
मारिजाने कैप बोल्ड स्नेह राणा 20
एनेके बॉश कॉट एंड बोल्ड दीप्ति शर्मा 1
सिनालो जाफ्टा LBW श्री चरणी 14
क्लो ट्रायोन LBW स्नेह राणा 49
नादिन डिक्लर्क नाबाद 84
अयाबोंगा खाका नाबाद 1

विकेट पतन: 6-1 (ताजमिन ब्रिट्स, 2.2 ओवर), 18-2 (सुने लुस, 5.2 ओवर), 57-3 (मारिजाने कैप, 13.4 ओवर), 58-4 (एनेके बॉश, 14.1 ओवर), 81-5 (सिनालो जाफ्टा, 19.4 ओवर), 142-6 (लौरा वोलवार्ड, 35.5 ओवर),  211-7 (क्लो ट्रायोन, 45.5 ओवर)

Advertisement

भारत की इनिंग्स: ऋचा घोष ने बनाए 94 रन
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 49.5 ओवरों में 251 रन बनाए. भारतीय टीम को स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने सधी शुरुआत दिलाई. स्मृति (23 रन) और प्रतीका (37 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि दोनों ही बैटर्स बड़े स्कोर नहीं बना सकीं. हरलीन देयोल (13 रन), जेमिमा रोड्रिग्स (0 रन), कप्तान हरमप्रीत कौर (9 रन) और दीप्ति शर्मा (4 रन) ने तो खासा निराश किया.

102 के स्कोर पर छठा विकेट गिरने के बाद ऋचा घोष और अमनजोत कौर ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 51 रनों की पार्टनरशिप हुई. अमनजोत 13 रन बनाकर स्पिनर क्लो ट्रायोन का शिकार बनीं. अमनजोत के आउट होने के बाद ऋचा और स्नेह राणा के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 88 रनों की पार्टनरशिप ने भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. ऋचा ने 11 चौके और चार छक्के की मदद से 77 बॉल पर 94 रन बनाए. वहीं स्नेह ने छह चौके की मदद से 24 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका की ओर से क्लो ट्रायोन ने तीन विकेट चटकाए.

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (251/10, 49.5 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
प्रतीका रावल कैच ताजमिन ब्रिट्स, बोल्ड  तुमी सेखुखुने 37
स्मृति मंधाना कैच सुने लुस, बोल्ड नॉनकुलुलेको म्लाबा 23
हरलीन देयोल बोल्ड  नॉनकुलुलेको म्लाबा 13
हरमनप्रीत कौर कैच मारिजाने कैप, बोल्ड क्लो ट्रायोन 9
जेमिमा रोड्रिग्स LBW क्लो ट्रायोन 0
दीप्ति शर्मा कैच सिनालो जाफ्टा, बोल्ड मारिजाने कैप 4
अमनजोत कौर कैच सुने लुस, बोल्ड क्लो ट्रायोन 13
ऋचा घोष कैच क्लो ट्रायोन, बोल्ड नादिन डिक्लर्क 93
स्नेह राणा कैच लौरा वोलवार्ड, बोल्ड मारिजाने कैप 33
क्रांति गौड़ नाबाद 0
श्री चरणी कैच लौरा वोलवार्ड, बोल्ड नादिन डिक्लर्क 0

विकेट पतन: 55-1 (स्मृति मंधाना, 10.2 ओवर), 83-2 (हरलीन देयोल, 16.6 ओवर), 91-3 (प्रतीका रावल, 19.4 ओवर), 92-4 (जेमिमा रोड्रिग्स, 20.4 ओवर), 100-5 (हरमनप्रीत कौर, 24.2 ओवर), 102-6 (दीप्ति शर्मा, 25.6 ओवर), 153-7 (अमनजोत कौर, 39.6 ओवर), 241-8 (स्नेह राणा, 48.5 ओवर), 251-9 (ऋचा घोष, 49.4 ओवर), 251-10 (श्री चरणी, 49.5 ओवर).

Advertisement

इस मुकाबले के लिए दोनों टीम्स में एक-एक बदलाव हुआ. तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर की जगह ऑलराउंडर अमनजोत कौर को भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में जगह मिली. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम की प्लेइंग-11 में मसाबाता क्लास की जगह तुमी सेखुखुने की एंट्री हुई.

भारत की प्लेइंग इलेवन: प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्स, सुने लुस, मारिजाने कैप, एनेके बॉश, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायोन, नादिन डिक्लर्क, अयाबोंगा खाका, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा.

देखा जाए तो वूमेन्स ओडीआई में भारतीय टीम का पलड़ा साउथ अफ्रीका पर भारी रहा है. अब तक दोनों के बीच 34 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 20 मैचों में जीत हासिल की. जबकि साउथ अफ्रीका ने 13 मुकाबले जीते. एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकल पाया.

भारत vs साउथ अफ्रीका (H2H)
कुल वूमेन्स ओडीआई: 34
भारत ने जीते: 20
साउथ अफ्रीका ने जीते: 13
बेनतीजा:1

---- समाप्त ----

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement