India Vs South Africa 1st Test: 31 सालों से जीत को तरस रही भारतीय टीम... आज इतिहास रचने उतरेगी रोहित ब्रिगेड

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. यह मैच सेंचुरियन में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम 1992 से साउथ अफ्रीकी जमीन पर द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलती आ रही है, लेकिन उसने अब तक एक भी सीरीज नहीं जीती है.

Advertisement
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा.

aajtak.in

  • सेंचुरियन,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

India Vs South Africa 1st Test: भारतीय टीम आज (26 दिसंबर) साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी. पहला टेस्ट सेंचुरियन में भारतीय समयानुसार आज दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीकी जमीन पर अब तक के इतिहास में एक भी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.

भारतीय टीम 1992 से साउथ अफ्रीकी जमीन पर द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलती आ रही है, लेकिन उसने अब तक एक भी सीरीज नहीं जीती है. भारतीय टीम ने अब तक साउथ अफ्रीका में कुल 8 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलीं. इसमें से 7 हारे और 1 ड्रॉ रही थी.

Advertisement

साउथ अफ्रीका में अपनी 9वीं टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत

हालांकि ओवरऑल दोनों टीमों के बीच कुल 15 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली गईं. इसमें से भारत ने सिर्फ 4 जीती और 8 हारी हैं. 3 ड्रॉ रहीं. मगर इस बार भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने के अपने 31 साल के इंतजार को खत्म करने के लिए तैयार है. 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में 36 दिन पहले मिली हार की निराशा को भुलाकर भारतीय टीम को बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंकनी होगी. हमेशा की तरह मौजूदा सीरीज को भी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के लिए 'अंतिम किला' कहा जा रहा है.

साउथ अफ्रीका में दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड

कुल टेस्ट सीरीज: 8
अफ्रीकी टीम जीती: 7
भारतीय टीम जीती: 0
ड्रॉ: 1

Advertisement

रोहित के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के पास कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी करने का मौका था, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के कारण वह वर्ल्ड कप विजेता कप्तान नहीं बन पाए. अब उनके पास साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाला पहला भारतीय कप्तान बनने का मौका है और वह इसे हाथ से नहीं जाने देंगे.

साउथ अफ्रीका में मोहम्मद अजहरुद्दीन (1992), सचिन तेंदुलकर (1996) और सौरव गांगुली (2001) की कप्तानी में भारत को नाकामी हाथ लगी. राहुल द्रविड़ (2006-07), धोनी (2010-11 और 2013-14) और विराट कोहली (2018-19 और 2021-22) ने टेस्ट मैच जीते, लेकिन कोई भी टीम सीरीज नहीं जीत पाई.

भारत के कुछ स्टार क्रिकेटरों का यह दक्षिण अफ्रीका का अंतिम दौरा हो सकता है और वह निश्चित तौर पर इसको यादगार बनाने के लिए बेताब होंगे.

ओवरऑल भारत और अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का रिकॉर्ड

कुल टेस्ट सीरीज: 15
अफ्रीकी टीम जीती: 8
भारतीय टीम जीती: 4
ड्रॉ: 3

अफ्रीकी गेंदबाजों से बल्लेबाजों को निपटना होगा

टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाले दक्षिण अफ्रीका के पास कुछ अच्छे तेज गेंदबाज हैं, जो भारत के युवा बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की असली परीक्षा कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, मार्को यानसेन और गेराल्ड कोएत्जी जैसे गेंदबाजों के सामने होगी.

Advertisement

इसी तरह से उपमहाद्वीप की पिचों पर खुद को साबित करने वाले शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों को अधिक चुनौती पूर्ण परिस्थितियों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. शॉर्ट पिच गेंद अय्यर की कमजोरी मानी जाती रही हैं और उन्हें इससे पार पाने के लिए कुछ खास करना होगा.

जायसवाल और गिल अपनी शैली में बदलाव करें

हेड कोच राहुल द्रविड़ नहीं चाहते हैं कि जायसवाल और गिल अपनी शैली में बदलाव करें, लेकिन वह चाहते हैं कि वे परिस्थितियों के अनुसार बल्लेबाजी करें. द्रविड़ ने कहा, ‘हम खिलाड़ियों को उस तरीके से खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, जिसमें वह सहज महसूस करते हैं. लेकिन उनको परिस्थितियों को भी दिमाग में रखना होगा. दक्षिण अफ्रीका में खेलते हुए उन्हें कुछ रणनीतिक चीजें अपनानी होंगी.’

भारत का प्रदर्शन हालांकि तीन कारकों पर निर्भर करेगा. पहला कप्तान रोहित शर्मा हुक और पुल शॉट का कितनी अच्छी तरह से प्रदर्शन करते हैं, दूसरा विराट कोहली कितने समय तक ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को छोड़ने का फैसला करते हैं और तीसरा टीम मोहम्मद शमी की कमी को कैसे पूरा करती है. शमी की जगह मुकेश कुमार या प्रसिद्ध कृष्णा में से किसी एक को चुना जा सकता है.

भारतीय गेंदबाजों से संभल कर रहना होगा

Advertisement

बावुमा इस सीरीज के बाद संन्यास लेने की घोषणा कर चुके डीन एल्गर, स्टाइलिश एडेन मार्करम, युवा टोनी डी जोरजी और कीगन पीटरसन के रूप में दक्षिण अफ्रीका के पास अच्छे बल्लेबाज हैं जो भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर सकते हैं.

इस मैच में केएल राहुल विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाएंगे. सीमित ओवरों की क्रिकेट में इस भूमिका को अच्छी तरह से निभाने वाले राहुल लंबी अवधि के प्रारूप में विकेट के पीछे कैसा प्रदर्शन करेंगे, इस पर भी सभी का ध्यान रहेगा. विदेश में खेला जाने वाला यह एक और टेस्ट मैच होगा, जिसमें ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को परिस्थितियों और टीम संयोजन के कारण बाहर बैठना पड़ सकता है.

टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन (दूसरा टेस्ट).

साउथ अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, कीगन पीटरसन, काइल वेरिन (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), नांद्रे बर्गर, मार्को यानसेन, वियान मुल्डर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेविड बेडिंघम.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement