India vs SA, Virat Kohli Unfit: रोहित चोटिल-विराट अनफिट! साल की शुरुआत में ही टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन

टी-20 विश्व कप के बाद लगातार टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को चोट ने परेशान किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे अंतिम टेस्ट में शामिल नहीं हो पाए थे.

Advertisement
Virat Kohli and Rohit Sharma (Getty) Virat Kohli and Rohit Sharma (Getty)

aajtak.in

  • जोहानिसबर्ग,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • विराट और रोहित की फिटनेस ने खड़ी की परेशानी
  • जोहानिसबर्ग में एकबार फिर से पीठ दर्द की शिकाय से परेशान कप्तान

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम में चयन के बाद रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग में चोट के चलते पहले टेस्ट और फिर फिट न होने की वजह से वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा. रोहित शर्मा को टेस्ट का उपकप्तान और वनडे/टी-20 फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त किया गया था.

चोट से परेशान टीम इंडिया

अब साल 2022 के पहले टेस्ट में विराट कोहली भी पीठ में दर्द की शिकायत की वजह से बाहर हो गए हैं. जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की जगह केएल राहुल टीम की कमान संभाल रहे हैं. 

Advertisement

टी-20 विश्व कप के बाद लगातार टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को चोट ने परेशान किया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे अंतिम टेस्ट में शामिल नहीं हो पाए थे.

दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले शुभमन गिल, अक्षर पटेल भी चोटिल हो गए थे. और दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले रोहित को हैमस्ट्रिंग की चोट का शिकार होना पड़ा. कुछ खिलाड़ियों को लगातार क्रिकेट खेलते रहने से भी उनको फिटनेस की परेशानी का सामना करना पड़ा. 

राहुल के हाथ में पहुंची कमान

टीम इंडिया के लिए एक बड़े दौरे के बीच में फिटनेस को लेकर बढ़ती चिंता आगे आने वाले समय के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली को पीठ में दर्द की वजह कोई मुकाबला मिस करना पड़ा हो. पहले भी विराट को यह परेशानी रही है. साथ ही रोहित और विराट जैसे बड़े खिलाड़ियों की मौजूदा फिटनेस आगे आने वाले बड़े टूर्नामेंट के लिए भी एक बड़ी चिंता की बात है. 

Advertisement

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल टीम इंडिया की टेस्ट मैच में कप्तानी करने वाले 34वें खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित की गौरमौजूदगी में भी राहुल वनडे टीम की कमान संभालेंगे.

विराट केपटाउन में वापसी करेंगे और वहीं, रोहित की फिटनेस को लेकर अभी भी सवालिया निशान लग रहे हैं. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को घर में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ भिड़ना है. इसके अलावा टीम इंडिया को आगे इंग्लैंड में बचा हुआ एक टेस्ट, एशिया कप और विश्व कप टी-20 में भी हिस्सा लेना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement