अक्टूबर में खेले गए टी-20 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों को लगातार चोट से जूझना पड़ा रहा है. रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा से लेकर खुद कप्तान विराट कोहली और युवा खिलाड़ियों को भी फिटनेस को लेकर समस्या हो रही है. जोहानिसबर्ग टेस्ट में टॉस के पहले कप्तान विराट कोहली पीठ में दर्द की वजह से बाहर हो गए थे.
दिन के अंत तक भारतीय टीम को एक और परेशानी का सामना करना पड़ा जब तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की वजह से अपना ओवर पूरा किए बिना ही दिन का खेल खत्म होने से कुछ समय पहले पवेलियन वापस लौट गए थे.
सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल
सिराज दूसरे दिन मैदान पर उतरे हैं. महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम में फिटनेस को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. मोहम्मद सिराज से पहले वनडे कप्तान रोहित शर्मा भी हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए थे. इसके अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शुभमन गिल भी चोट से उबर रहे हैं.
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के वापस जाने के बाद सुनील गावस्कर ने कहा, 'यह क्यों हो रहा है, पता नहीं. लगातार खिलाड़ी इंजरी का शिकार हो रहे हैं. क्या ट्रेनिंग के दौरान खिलाड़ी खुद को थका रहे हैं, या भारी जिम की वजह से यह दिक्कत आ रही है, इस पर टीम मैनेजमेट को विचार करना चाहिए.' इसके पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया के कई खिलाडियों को चोट की वजह से मुंबई टेस्ट से बाहर होना पड़ा था.
कोर ग्रुप की इंजरी टीम के लिए घातक
टीम इंडिया को अगले 2 साल महत्वपूर्ण टूर्नामेंट खेलने हैं, इसी साल एशिया कप, विश्व कप टी-20 और साथ ही टेस्ट चैम्पियनशिप के मुकाबले भी होने हैं. ऐसे में विराट कोहली का एक बार फिर से पीठ दर्द की वजह से मुकाबले मिस करना, कई खिलाड़ियों को हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार होना टीम इंडिया के लिए घातक हो सकता है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जौसे सीनियर खिलाड़ी टीम की रीढ़ हैं और इनका अनफिट रहना टीम के लिए एक परेशानी का सबब बन सकता है.
वनडे कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा समेत कई खिलाड़ी इस वक्त NCA में जमकर मेहनत कर रहे हैं. टीम मैनेजमेट को वर्कलोड मैनेजमेंट पर ध्यान देने की जरूरत है.
aajtak.in