IND vs SA 1st Test Day 1 Highlights: कोलकाता टेस्ट में पहला दिन समाप्त, भारत का स्कोर 37/1, जसप्रीत बुमराह ने गेंद से काटा गदर

Ind vs SA, 1st Test Day 1: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ऐत‍िहास‍िक ईडन गार्डन्स में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम महज 159 रनों पर ढेर हो गई.

Advertisement
भारत-साउथ अफ्रीका के कोलकाता टेस्ट में पहला दिन मेजबानों के नाम रहा. (Photo: Gettty) भारत-साउथ अफ्रीका के कोलकाता टेस्ट में पहला दिन मेजबानों के नाम रहा. (Photo: Gettty)

aajtak.in

  • कोलकाता ,
  • 14 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

India vs South Africa 1st Test Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज (14 नवंबर) हो रहा है. इस मुकाबले में पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. स्टम्प तक भारत का स्कोर पहली पारी में 37 रन है और उसका एक विकेट गिरा है. वॉशिंगटन सुंदर 6 और केएल राहुल 13 रन पर नाबाद हैं.

Advertisement

इस मैच का टॉस अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में सिर्फ 159 रन बनाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए.

भारतीय टीम की पहली पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही. बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल 12 रनों के निजी स्कोर पर तेज गेंदबाज मार्को जानसेन का शिकार हो गए. इसके बाद केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर ने भारतीय टीम को पहले दिन के खेल में कोई और नुकसान नहीं होने दिया.

भारत की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (37/1, 20 ओवर्स)

बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल बोल्ड मार्को जानसेन 12
केएल राहुल नाबाद 13*
वॉशिंगटन सुंदर नाबाद 6*

विकेट पतन: 1-18 (यशस्वी जायसवाल, 6.6 ओवर)

बुमराह को 5, कुलदीप को 2, स‍िराज को 2 सफलता
कोलकाता टेस्ट के पहले द‍िन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल किया. हालांकि  साउथ अफ्रीकी टीम ने सधी हुई और तेज शुरुआत की थी. भारतीय टीम को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने र‍यान र‍िकेल्टन के रूप में द‍िलाई. र‍ियान बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए. र‍यान जब आउट हुए तो वो अफ्रीकी पारी का 11वां ओवर था, वहीं बुमराह का 6 ओवर था; इसके बाद बुमराह ने अपने सातवें ओवर में एडेन मार्करम को भी व‍िकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपकवा दिया. मार्करम जब आउट हुए तो अफ्रीकी टीम का स्कोर 62/2  हो गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ईडन में बुमराह ने दिल किया 'गार्डन-गार्डन', इत‍िहास के पन्नों में दर्ज हुआ नाम... इस लीजेंड की बराबरी

इसके बाद स्कोर में 9 रन और जुड़े और कुलदीप यादव ने अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा को लेग स्ल‍िप पर तैनात ध्रुव जुरेल के हाथों लपकवाया.  लंच तक साउथ अफ्रीका टीम का स्कोर 105/3 (27 ओवर्स) था. ले‍क‍िन लंच के तुरंत बाद ही कुलदीप का मैज‍िक फ‍िर चला और उन्होंने खतरनाक लग रहे व‍ियान मुल्डर को LBW आउट क‍िया. मुल्डर के आउट होने के बाद टोनी डी जोरजी भी 24 रन पर बुमराह की अंदर आती गेंद पर LBW हो गए.

इसके बाद अफ्रीकी टीम थोड़ी ही संभली लग रही थी, लेकिन फ‍िर स‍िराज का जादू चला. उन्होंने अपने एक ही ओवर में दो व‍िकेट लिए. पहले उन्होंने काइल वेरेने को आउट क‍िया, इसके बाद उन्होंने मार्को जानसेन का श‍िकार क‍िया. इस तरह अफ्रीकी टीम का स्कोर 147/7 हो गया. वहीं चायकाल से कुछ देर पहले कॉर्बिन बॉश अक्षर पटेल की गेंद पर 3 रन बनाकर LBW हो गए. फिर बुमराह ने साइमन हार्मर (5 रन) और केशव महाराज (0 रन) के विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की पारी समेट दी. बुमराह ने 27 रन देकर 5 विकेट झटके.

भारत के लिए सर्वाधिक 5 विकेट हॉल (टेस्ट क्रिकेट)
37- रविचंद्रन अश्विन (106 टेस्ट)
35- अनिल कुंबले (132 टेस्ट)
25- हरभजन सिंह (103 टेस्ट)
23- कपिल देव (131 टेस्ट)
16- जसप्रीत बुमराह (51 टेस्ट)/ भगवत चंद्रशेखर (58 टेस्ट)

Advertisement

साउथ अफ्रीका की पहली पारी का स्कोरकार्ड: 159/10 (54.6 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
एडेन मार्करम कैच ऋषभ पंत, बोल्ड जसप्रीत बुमराह  31
र‍यान र‍िकेल्टन बोल्ड जसप्रीत बुमराह  23
व‍ियान मुल्डर LBW कुलदीप यादव 24
टेम्बा बावुमा कैच ध्रुव जुरेल, बोल्ड कुलदीप यादव  03
टोनी डी जोरजी LBW जसप्रीत बुमराह  24
ट्रिस्टन स्टब्स नाबाद  15*
काइल वेरेने LBW मोहम्मद स‍िराज 16
मार्को जानसेन  बोल्ड मोहम्मद स‍िराज 00
कॉर्बिन बॉश LBW अक्षर पटेल 03
साइमन हार्मर बोल्ड जसप्रीत बुमराह  5
केशव महाराज LBW जसप्रीत बुमराह  0

विकेट पतन: 1-57 (र‍ियान रिकेल्टन, 10.3 ओवर), 2-62 (एडेन मार्करम, 12.1 ओवर),  3-71 (टेम्बा बावुमा, 15.6 ओवर), 4-114 (वियान मुल्डर, 29.5 ओवर) 5-120 (टोनी डी जोरजी, 32.3 ओवर), 6-146 (काइल वेरेने, 44.1 ओवर), 7-147 (मार्को जानसेन, 44.4 ओवर), 8-154 (कॉर्बिन बॉश, 51.6 ओवर), 9-159 (साइमन हार्मर, 54.3 ओवर), 10-159 (केशव महाराज, 54.6 ओवर)

 मुकाबले में भारतीय टीम में अक्षर पटेल को मौका दिया गया. वही वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ हाल में दिल्ली टेस्ट में खेले साई सुदर्शन को इस मुकाबले में मौका नहीं मिला. ऋषभ पंत की इस मुकाबले में वापसी हुई है. वहीं ध्रुव जुरेल भी टीम में हैं. दोनों देशों के बीच कोलकाता में इससे पहले 3 मुकाबले हुए हैं, जहां 2 बार भारत को जीत मिली है और एक बार साउथ अफ्रीका की टीम जीती है. 

Advertisement

कोलकाता टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

कोलकाता टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: एडेन मार्करम, र‍यान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेने (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज

भारत vs साउथ अफ्रीका टेस्ट (H2H)
44 टेस्ट, 16 भारत जीत, 18 भारत हारा, 10 ड्रॉ 

भारत का कोलकाता में प्रदर्शन (टेस्ट)
42 टेस्ट, 13 जीत, 9 हार, 20 ड्रॉ, 0    टाई 

भारत vs साउथ अफ्रीका टेस्ट (H2H) कोलकाता में 
3 मैच, 2 भारत जीता, 1 साउथ अफ्रीका जीता

साउथ अफ्रीका सीरीज के ल‍िए टीम इंड‍िया: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी (कोलकाता टेस्ट के ल‍िए र‍िलीज), मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.

भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीका का टेस्ट स्क्वॉड: टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोरजी, जुबैर हमजा, साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कगिसो रबाडा, र‍यान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेने.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement