IndW Vs PakW: 18 रन के अंदर खोए 5 विकेट, फिर पूजा-स्नेह ने धमाल मचा ऐसे पाकिस्तान को तोड़ा

भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वर्ल्डकप में रविवार को मुकाबला हुआ. टीम इंडिया यहां शुरू में बैकफुट पर नज़र आई, जिसके बाद धमाकेदार वापसी भी की गई. स्नेह राणा और पूजा वस्त्रेकर की पार्टनरशिप के दम पर भारत 244 तक पहुंच पाया.

Advertisement
पूजा वस्त्रेकर (Getty) पूजा वस्त्रेकर (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST
  • भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
  • पूजा वस्त्रेकर, स्नेह वर्मा ने खेली शानदार पारी

महिला वर्ल्डकप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला हुआ. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की और पाकिस्तान को 245 रनों का लक्ष्य दिया. भारतीय महिला टीम की शुरुआत बेहतरीन नहीं रही और शेफाली वर्मा के रूप में पहले ही झटका लग गया था. इतना ही नहीं बीच में भारत ने अपने 5 विकेट सिर्फ 18 रनों के भीतर ही गंवा दिए, लेकिन उसके बाद भी भारत ने 244 का बड़ा स्कोर बना दिया. 

Advertisement

भारत-पाकिस्तान मैच की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें

टीम इंडिया की ओर से अंत में पूजा वर्षाकर और स्नेह वर्मा ने धमाकेदार पारी खेली और अंत में शतकीय साझेदारी के दमपर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. आखिर कैसे हुआ ये धमाल, समझिए... 

टीम इंडिया का दूसरा विकेट 96 के स्कोर पर गिरा जब 21.6 ओर में दीप्ति शर्मा आउट हुईं. उसके बाद स्मृति मंधाना, उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, मिताली राज भी जल्दी ही वापसी निकल गईं.

भारत के विकेट-
•    1-4 शेफाली वर्मा, 2.6 ओवर
•    2-96 दीप्ति शर्मा, 21.6 ओवर
•    3-98 स्मृति मंधाना, 24.1 ओवर
•    4-108 हरमनप्रीत कौर, 28.4 ओवर
•    5-112 ऋचा घोष, 30.5 ओवर
•    6-114 मिताली राज, 33.1 ओवर
•    7-236 पूजा वस्त्राकर, 49.1 ओवर

स्नेह-पूजा की पार्टनरशिप का कमाल 

जब टीम इंडिया संकट में थी, तब स्नेह राना और पूजा वस्त्रेकर ने मोर्चा संभाला. दोनों ने शुरुआती में संभलकर खेला और बाद में ताबड़तोड़ प्रहार किया. स्नेह राना ने 48 बॉल में 53 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके शामिल रहे. जबकि पूजा वस्त्रेकर ने 59 बॉल में 67 रन बनाए और 8 चौके जड़े. अंत में सीनियर झूलन गोस्वामी ने भी 3 बॉल में 6 रन बना डाले. 

Advertisement

स्नेह राणा और पूजा वस्त्रेकर के बीच अंत में 97 बॉल के भीतर 122 रनों की बड़ी साझेदारी हुई, इसी के दम पर भारत 244 के स्कोर तक पहुंच पाई. वरना पाकिस्तान के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करना मुश्किल हो सकता था. इससे पहले एक साझेदारी दीप्ति शर्मा और स्मृति मंधाना के बीच भी हुई, जिन्होंने 116 बॉल में 92 रन जोड़े थे. 

टीम इंडिया की ओर से इससे पहले स्मृति मंधाना ने शानदार 52 रनों की पारी खेली और टीम को खराब शुरुआत से बचाया. उनका साथ दीप्ति शर्मा ने दिया, जिन्होंने 40 रन बनाए थे. इसके अलावा सभी खिलाड़ी बड़ा स्कोर करने में फेल रहे, कप्तान मिताली राज भी सिर्फ 8 रन ही बना पाईं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement