India vs Pakistan Highlights Streaming: फिर भिड़ेंगे भारत-PAK! ऐसे देख पाएंगे ऐतिहासिक मैच की एक-एक बॉल की पूरी हाइलाइट

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी है. रविवार (23 अक्टूबर) को मेलबर्न में खेले गए इस मैच का हाइलाइट एक बार फिर आज रात को 8 बजे प्रसारित किया जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव की तरह ही एक बार एक-एक बॉल फिर से दिखाई जाएगी...

Advertisement
Virat Kohli and Mohammad Rizwan (@BCCI) Virat Kohli and Mohammad Rizwan (@BCCI)

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 24 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

India vs Pakistan Highlights Streaming: क्रिकेट फैन्स ने दीपावली से ठीक एक दिन पहले यानी रविवार (23 अक्टूबर) भारत और पाकिस्तान मैच का लुत्फ उठाया. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के तहत ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. अब फैन्स आज दिवाली के दिन इस मैच का दोबारा मजा ले सकते हैं.

Advertisement

यह मैच काफी रोमांचक रहा, जिसके हीरो विराट कोहली रहे. उन्होंने 53 बॉल पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जमाए. कोहली का स्ट्राइक रेट 154.72 का रहा है. इस पारी के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. 

एक-एक बॉल फिर से दिखाई जाएगी

दरअसल, भारत में वर्ल्ड कप का ब्रॉडकास्टर चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने अपने फैन्स को दिवाली का तोहफा दिया है. स्टार स्पोर्ट्स आज दिवाली के दिन रात 8 बजे से इसी भारत और पाकिस्तान मैच को दोबारा दिखाएगा. इस हाइलाइट मैच को लाइव की तरह ही रोमांचक तरीके से दिखाया जाएगा. फैन्स को एक बार फिर इस मैच के एक-एक बॉल का रोमांच देखने को मिलेगा. इसके साथ ही हॉटस्टार पर पूरा मैच रिप्ले अपलोड कर दिया गया है, जिसे आप देख सकते हैं. आप यहां क्लिक कर पूरा मैच देख सकते हैं...

Advertisement

कैसे कोहली-हार्दिक की पार्टनरशिप ने गेम पलटा

यानी यह भी साफ है कि फैन्स अपने चहेते स्टार विराट कोहली की उस बेस्ट पारी को एक बार फिर उसी अंदाज में देख सकेंगे, जैसा उन्होंने लाइव मैच के दौरान देखा था. किस तरह से टीम इंडिया ने 31 रनों पर 4 विकेट गंवाए और मैच हाथ से निकलने की स्थिति बन गई थी. तब कोहली ने हार्दिक पंड्या साथ मिलकर 78 बॉल पर 113 रनों की पार्टनरशिप कर मैच ही पलट दिया. यह पूरा रोमांच फिर से देखने को मिलेगा.

इस तरह टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पटका

बता दें कि मैच में पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 159 रन बनाए थे. अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के लिए बॉलिंग में काफी असरदार साबित हुए. अर्शदीप और पंड्या ने तीन-तीन विकेट लिए. पाकिस्तानी टीम के लिए शान मसूद ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रनों की पारी खेली. वहीं इफ्तिखार अहमद ने 34 बॉल पर 51 रन बनाए.

160 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने सातवें ओवर में 31 रनों के स्कोर पर उसके चार बल्लेबाज पवेलियन में थे. केएल राहुल और रोहित शर्मा चार-चार, जबकि सूर्यकुमार यादव 15 और अक्षर पटेल दो रन बनाकर आउट हो गए थे. फिर कोहली ने हार्दिक पंड्या (37 गेंदों में 40 रन) के साथ शतकीय साझेदारी कर मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई. इस तरह टीम इंडिया ने 4 विकेट से मैच जीता.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement