कभी वीरेंद्र सहवाग का इंदौर में आया था तूफान... भारतीय टीम ने बना दिया वनडे में महार‍िकॉर्ड

इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जो आज तक कायम है. सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल 149 गेंदों पर 219 रन ठोक डाले थे. यह ओडीआई में बतौर कप्तान बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है.

Advertisement
वीरेंद्र सहवाग का होलकर स्टेडियम से खास कनेक्शन रहा है. (Photo: AFP) वीरेंद्र सहवाग का होलकर स्टेडियम से खास कनेक्शन रहा है. (Photo: AFP)

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 17 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला 18 जनवरी (रविवार) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाना है. ये मुकाबला जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. वैसे भी होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया का ओडीआई रिकॉर्ड शानदार रहा है. यहां पर भारतीय टीम ने जो सात ओडीआई मैच खेले हैं, उसमें उसे जीत हासिल हुई है.

Advertisement

इस मैदान से टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का भी खास नाता रहा बै, 8 दिसंबर 2011 को सहवाग ने इस स्टेडियम में इतिहास रचा था. तब सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ओडीआई मैच में 149 गेंदों पर 219 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. ओडीआई क्रिकेट में बतौर कप्तान किसी बल्लेबाज का ये बेस्ट स्कोर है. 14 साल गुजर गए, लेकिन कोई भी कप्तान इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सका.

वीरेंद्र सहवाग ने अपनी 219 रनों की पारी में 7 छक्के और 25 चौके ठोकते हुए वेस्टइंडीज को तहस-नहस कर दिया था. सहवाग के इस धमाकेदार रिकॉर्ड को करीब 6 साल बाद रोहित शर्मा ने जरूर चुनौती दी थी. रोहित ने 2017 में मोहाली वनडे में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 208 रन बनाए. रोहित उस मैच में बतौर कप्तान उतरे थे.

 टीम इंडिया ने बनाया अपना सबसे बड़ा 0DI स्कोर
वीरेंद्र सहवाग की आतिशी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उस मुकाबले में 5 विकेट पर 418 रन बना दिए थे. यह भारतीय मेन्स टीम का वनडे इंटरनेशनल में सबसे बड़ा स्कोर रहा. ये रिकॉर्ड अब भी बरकार है.

Advertisement

बता दें कि नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आई थी. टेस्ट सीरीज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 2-0 से जीती. वनडे सीरीज में शुरुआती तीन मैचों के बाद भारत 2-1 से आगे था, लेकिन तीसरा मैच हारकर वो दबाव में था. चौथा मैच बेहद अहम था और कप्तानी की जिम्मेदारी वीरेंद्र सहवाग के कंधों पर थी. सहवाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और गौतम गंभीर के साथ 176 रनों की साझेदारी कर भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलाई.

गौतम गंभीर के आउट होने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने पूरी जिम्मेदारी ले ली और ऐतिहासिक पारी खेलकर ही पवेलियन लौटे. सहवाग के तूफान के आगे वेस्टइंडीज की टीम 265 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने यह मैच 153 रनों से जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया. अंतिम मैच में गंभीर ने टीम की कप्तानी संभाली थी.

ODI में उच्चतम स्कोर (बतौर कप्तान)
219 वीरेंद्र सहवाग (भारत) vs वेस्टइंडीज, इंदौर 2011
208* रोहित शर्मा (भारत) vs श्रीलंका, मोहाली 2017
189 सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) vs भारत, शारजाह 2000
186* सचिन तेंदुलकर (भारत) vs न्यूजीलैंड, हैदराबाद 1999
181 विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) vs श्रीलंका, कराची 1987
175* कपिल देव (भारत) vs जिम्बाब्वे, टनब्रिज वेल्स 1983

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement