इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था. 18 अगस्त (शुक्रवार) को बारिश से प्रभावित पहले टी20 मुकाबले में रिंकू सिंह की बल्लेबाजी नहीं आई. हालांकि भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने के साथ ही रिंकू और उनके परिवार का सपना साकार हो गया.
रिंकू सिंह और उनके परिवार ने इस दिन के लिए काफी मेहनत की थी. रिंकू ने जियो सिनेमा को इंटरव्यू देते हुए कहा कि परिवार ने उन्हें काफी सपोर्ट किया है. रिंकू ने अपनी मां के बारे में बात करते हुए कहा, "मां हमेशा मुझे कहती थी कि यदि भारतीय टीम के लिए खेलना है तो कड़ी मेहनत करो. आज उनका ये सपना पूरा हो गया. परिवार ने मेरे करियर में काफी मदद की है. जब पैसे नहीं होते तो मां लोगों से उधार लेकर मेरी मदद करती थी."
रिंकू ने आगे कहा, "मैं आज जो भी हूं वो अपने परिवार की वजह से हूं. मैंने अपने परिवार में गरीबी की मार देखी है और मैं उन्हें क्रिकेट के जरिए उस गरीबी से बाहर लाना चाहता था और यही चीज मुझे मेहनत करने के लिए हमेशा प्रोत्साहित करती थी." रिंकू ने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 474 रन बनाए थे.
जसप्रीत बुमराह की धमाकेदार वापसी, आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश
इंटरनेशनल क्रिकेट से जुड़े सवाल के जवाब में रिंकू ने कहा, "मेरी मेहनत ऐसी ही रहेगी लेकिन प्रेशर थोड़ा ज्यादा हो जाएगा. मैंने जो आईपीएल में किया उसको ही इंटरनेशनल क्रिकेट में करने की कोशिश करूंगा. बल्लेबाजी के दौरान मैं खुद को शांत रखूंगा और टीम की तरफ से जो रोल दिया गया होगा उसपर पर फोकस करूंगा."
मैं अपनी टीम के लिए शत प्रतिशत दूंगा: रिंकू
रिंकू ने आगे कहा, "मैंने पहला गोल यानी भारतीय टीम में सेलेक्ट होना हासिल कर लिया है. अब यहां से मैं टीम के लिए अपना 100 प्रतिशत दूंगा और जितना लंबा हो सके टीम के साथ जुड़ने की कोशिश करूंगा. आपको बता दें रिंकू सिंह का चयन चीन के हांग्जो में 23 सितंबर से होने वाले एशियन गेम्स के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में भी हुआ है.
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के चलते सभी को ये उम्मीद थी कि रिंकू सिंह का चयन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हो जाएगा, लेकिन उस सीरीज के लिए रिंकू को मौका नहीं मिला था. थोड़ी देर से सही लेकिन रिंकू को भारतीय जर्सी पहनने का मौका जरूर मिला. अब आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए रिंकू का चयन होने पर उनकी फैमिली बहुत खुश है.
aajtak.in