India Vs England Test Match: बदल गई भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच की टाइमिंग, इंडियन फैन्स के लिए हुआ बड़ा फैसला

India Vs England Test Match Timing: टेस्ट सीरीज़ के आखिरी मैच में भारत और इंग्लैंड 1 जुलाई को आमने-सामने होंगे. इस मैच की टाइमिंग में कुछ बदलाव किया गया है, ऐसा भारतीय फैन्स को ध्यान में रखते हुए किया गया है.

Advertisement
Jasprit Bumrah (Getty) Jasprit Bumrah (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST
  • भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से मैच
  • ईसीबी ने टाइमिंग में बदलाव किया

क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से एक जुलाई का इंतज़ार है. इसी दिन भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट मैच की शुरुआत होनी है, जो सीरीज़ का डिसाइडर मुकाबला है. पिछले साल खेली गई सीरीज़ का यह आखिरी बचा हुआ मैच है, ऐसे में दोनों टीमों की ज़बरदस्त तैयारी है. 

मैच शुरू होने से पहले काफी कुछ घट रहा है, इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मैच की टाइमिंग ही बदल दी है. भारतीय फैन्स के लिए अब इंग्लैंड ने टेस्ट मैच को आधा घंटा पहले शुरू करने का फैसला किया है, ताकि भारत के समयानुसार टाइमिंग मैच की जा सके.

डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला टेस्ट मैच अब लोकल समयानुसार 10.30 बजे शुरू होगा. वैसे इंग्लैंड में टेस्ट मैच सुबह 11 बजे शुरू होते हैं. अगर भारत के समय को मिलाएं तो यह टेस्ट मैच अब दोपहर 3 बजे शुरू होगा. 

पहले ये टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होने वाला था. अगर मैच दोपहर को 3 बजे शुरू होगा, तब देर रात को 10 बजे तक स्टम्प की टाइमिंग हो जाएगी. यह फैसला इसलिए लिया गया है, ताकि भारत में बैठे फैन्स आसानी से और लंबे वक्त तक टेस्ट देख सकें. हालांकि, मैच के लिए आधा घंटा एक्स्ट्रा भी सेव किया जाता है, अगर रोशनी रही तो मैच खेला जा सकता है.

अगर भारत की बात करें तो यहां पर कोई टेस्ट मैच सुबह 9.30 बजे शुरू होता है, जबकि शाम को 5 बजे तक खत्म हो जाता है. लेकिन इंग्लैंड में यह टाइमिंग 11-6 की है. भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले एजबेस्टन टेस्ट पर हर किसी की नज़र है, क्योंकि पिछले साल ये सीरीज़ खेली गई थी जिसमें अभी भारत 2-1 से आगे है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement