Suryakumar Yadav T20 WC: ‘आप सुपरहीरो नहीं चाहेंगे...’, सूर्या को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने दे दी वॉर्निंग

सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए इस टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में धमाल मचाया हुआ है. हर पारी में सूर्या कुछ कमाल की बैटिंग करते हैं, अब उनसे सेमीफाइनल-फाइनल में उम्मीदें हैं. इस बीच पूर्व क्रिकेटर ने एक वॉर्निंग दी है.

Advertisement
Suryakumar Yadav (File Pic: Getty) Suryakumar Yadav (File Pic: Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. अब बारी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल की है, 10 नवंबर को एडिलेड में टीमें आमने-सामने होंगी. इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने कमाल की बल्लेबाजी की है, लेकिन अब सेमीफाइनल और फाइनल की बारी है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने भारत को वॉर्निंग दी है. 

इंडिया टुडे के कार्यक्रम में प्रज्ञान ओझा ने कहा, ‘पहले जो हो गया, उसे सोचकर आप खुश हो सकते हैं लेकिन आगे क्या होगा उसकी तैयारी करने होगी. सेमीफाइनल-फाइनल में भारत को तैयार रहना होगा, क्योंकि टीमें अब सूर्यकुमार यादव को टारगेट करना चाहेंगी’.

Advertisement

क्लिक करें: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल नहीं खेल पाएंगे रोहित शर्मा? चोट पर आया बड़ा अपडेट

'पूरे टॉप ऑर्डर को एक्टिव होना होगा'

प्रज्ञान ओझा ने कहा कि हर टीम सूर्या को देख रही है, मुझे उम्मीद है कि इंग्लैंड ने सूर्या के खिलाफ प्लान बनाना शुरू कर दिए होंगे, क्योंकि उन्हें पता है कि वह इस वर्ल्ड कप में छाया हुआ है. भारतीय टीम को सूर्या की इन मौकों पर सबसे ज्यादा जरूरत होगी.

पूर्व क्रिकेटर ने वॉर्निंग देते हुए कहा कि पूरे टॉप ऑर्डर को अब एक्टिव होना होगा और रन बनाने होंगे. क्योंकि आप नहीं चाहेंगे कि प्रेशर हालात में आप एक सुपरहीरो चाहे जो आपको बचाए, आपको चार-पांच हीरो चाहिए. ताकि आप चीज़ों को हैंडल कर सकें और टीम आगे बढ़ सके.

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्यकुमार यादव ने 5 मैच खेले हैं, इनमें 225 रन उनके नाम हैं. सूर्या ने इस टूर्नामेंट में अबतक 75 की औसत और 193 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उनके नाम 3 अर्धशतक, 25 चौके, 8 छक्के दर्ज हैं. सूर्या ने इस दौरान 15, 51*, 68, 30, 61* रनों की पारी खेली है. 

Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल की बात करें तो चार टीमों ने यहां जगह बनाई है, जिसमें भारत और इंग्लैंड के अलावा न्यूजीलैंड, पाकिस्तान शामिल है. 9 नवंबर को पाकिस्तान-न्यूजीलैंड, 10 नवंबर को भारत-इंग्लैंड का सेमीफाइनल होना है. 13 नवंबर को मेलबर्न में फाइनल मैच होना है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement