IND vs ENG: 'जसप्रीत बुमराह को नहीं बनाना चाहिए कप्तान...' रवि शास्त्री ने इन दो खिलाड़ियों का नाम सुझाया

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि शुभमन गिल और ऋषभ पंत टेस्ट फॉर्मेट में भारत की कप्तानी के लिए आदर्श उम्मीदवार हैं क्योंकि उनके पास उम्र का साथ है और वे पहले से ही आईपीएल टीमों की कप्तानी कर रहे हैं.

Advertisement
जसप्रीत बुमराह. जसप्रीत बुमराह.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के ऐलान के बाद टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर चर्चा तेज है. इसी बीच, पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि शुभमन गिल और ऋषभ पंत टेस्ट फॉर्मेट में भारत की कप्तानी के लिए आदर्श उम्मीदवार हैं क्योंकि उनके पास उम्र का साथ है और वे पहले से ही आईपीएल टीमों की कप्तानी कर रहे हैं.

Advertisement

शास्त्री का यह भी कहना है कि जसप्रीत बुमराह फिटनेस मुद्दों के कारण टेस्ट कप्तान बनने से चूक गए, वरना वह इस भूमिका के लिए स्वाभाविक विकल्प होते. उन्होंने कहा कि बुमराह को अतिरिक्त बोझ से बचाया जाना चाहिए.

शास्त्री ने कहा, "मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद बुमराह स्वाभाविक चयन होते. लेकिन मैं नहीं चाहता कि उन्हें कप्तान बनाया जाए और फिर आप उन्हें एक गेंदबाज़ के तौर पर खो दें."

यह भी पढ़ें: 'कोहली ने मुझे...', लड़के से लड़की बनीं क्रिकेटर अनाया बांगड़ का नया खुलासा

20 जून से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज

रोहित शर्मा के हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद चयनकर्ताओं को नए टेस्ट कप्तान का चुनाव करना है. भारत की अगली टेस्ट सीरीज़ इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से लीड्स में शुरू हो रही पांच मैचों की सीरीज़ है.

Advertisement

बुमराह (31) ने सिडनी में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम मैच में पीठ की चोट झेली थी, जिससे वह जनवरी से अप्रैल तक लगभग तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहे और भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा नहीं बन पाए. हालांकि उन्होंने आईपीएल में वापसी की और मुंबई इंडियंस के लिए आठ मैचों में 13 विकेट लिए.

यह भी पढ़ें: Team India: ...तो शुभमन गिल होंगे अगले टेस्ट कप्तान! हेड कोच गौतम गंभीर का फुल सपोर्ट, बुमराह-पंत-राहुल रेस में पिछड़े

क्या बोले रवि शास्त्री

शास्त्री ने कहा, "उसे (बुमराह) अब एक-एक मैच करके ही आगे बढ़ना होगा. अब टेस्ट की असली चुनौती होगी—10 ओवर, 15 ओवर गेंदबाज़ी करना. और आखिरी चीज जो आप चाहते हैं, वो ये कि कप्तानी का दबाव उसकी मानसिक स्थिति पर पड़े."

गिल और पंत अभी 20 के दशक में हैं, ऐसे में शास्त्री का मानना है कि बोर्ड को उम्र और दीर्घकालिक योजना जैसे कारकों को ध्यान में रखकर नए कप्तान का चुनाव करना चाहिए. गिल गुजरात टाइटन्स की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज़ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं.

शास्त्री ने कहा, "आप किसी को तैयार कीजिए. शुभमन बहुत अच्छा दिखा है. उसे मौका दीजिए. वह 25-26 साल का है. उसके पास समय है." "वहां ऋषभ भी है. मुझे लगता है ये दो सबसे स्पष्ट विकल्प हैं क्योंकि उनके पास उम्र है और वे अगले 10 साल देश के लिए खेल सकते हैं. उन्हें सीखने का मौका दीजिए. उनके पास कप्तानी का अनुभव है, क्योंकि वे आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी कर रहे हैं और इससे फर्क पड़ता है."

Advertisement

उन्होंने गिल के विदेशी दौरों पर रन न बनाने की चिंता को भी खारिज करते हुए कहा, "लोग बोलते हैं कि उसने विदेश में रन नहीं बनाए. मैं कहता हूं, पहले आप अपनी रिकॉर्ड देखिए कि आपने कितना किया है विदेशी धरती पर. उसे खेलने दीजिए, जब वह विदेशी दौरे पर खेलेगा तो रन भी बनाएगा. वह क्लास खिलाड़ी है. उसके पास एक दशक है देश के लिए खेलने का. और मुझे पूरा भरोसा है कि वह जल्द ही विदेशी धरती पर भी छा जाएगा."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement