Ind vs Eng 3rd Test Day 3: यशस्वी जायसवाल के शतक से अंग्रेजों के उड़े होश, राजकोट टेस्ट पर भारत की पकड़ मजबूत

India Vs England 3rd Test, Day 2, Rajkot: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट मैच में तीन दिन का खेल समाप्त हो चुका है. तीसरे दिन स्टम्प के समय तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 196 रन बना लिए. शुभमन गिल 65 और कुलदीप यादव तीन रन पर नाबाद लौटे.

Advertisement
Yashasvi Jaiswal (@Getty Images) Yashasvi Jaiswal (@Getty Images)

aajtak.in

  • राजकोट ,
  • 17 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

Rajkot Test, India Vs England 3rd Test, Day 3: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में जारी है. मुकाबले में तीसरे दिन (17 फरवरी) का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 196 रन बना लिए. शुभमन गिल 65 और कुलदीप यादव तीन रन पर नाबाद लौटे. भारत की कुल लीड 322 रनों की हो चुकी है.

Advertisement

दूसरी पारी में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार बैटिंग की. यशस्वी ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 133 गेंदों पर 104 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. बता दें कि मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर सिमट गई थी. इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे. भारत को पहली पारी के आधार पर 126 रनों की बड़ी बढ़त मिली.

तीसरे द‍िन के खेल की हाइलाइट्स 

तीसरे द‍िन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की और सुबह-सुबह ही दो व‍िकेट झटक ल‍िए. तीसरे द‍िन सबसे पहले आउट होने वाले बल्लेबाज जो रूट (18) रहे, जो जसप्रीत बुमराह की गेंद पर स्ल‍िप पर यशस्वी जायसवाल को 223 के स्कोर पर कैच थमा बैठे. इसके बाद स्कोर में एक रन और जुड़ा और जॉनी बेयरस्टो (0) पर चलते बने. जॉनी को कुलदीप यादव ने अपनी फ‍िरकी में फंसाया और LBW आउट क‍िया. इंग्लैंड के दो व‍िकेट महज 1 रन के अंदर ग‍िर ग‍ए. 

Advertisement

तीसरे द‍िन पहले सीजन में कुल म‍िलाकर भारतीय गेंदबाज हावी द‍िखे, कुलदीप ने 260 के स्कोर पर बेन डकेट (153) की मैराथन पारी का अंत क‍िया. डकेट के रूप में इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा. शुभमन ग‍िल ने डकेट का कैच पकड़ा. लंच के बाद भारत को रवींद्र जडेजा ने बड़ी सफलता दिलाई, जब बेन स्टोक्स (41) बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बुमराह को कैच दे बैठे.

फिर मोहम्मद सिराज ने बेन फोक्स (13) को भी पवेलियन भेज दिया. सिराज ने इसके बाद रेहान अहमद (6) को भी बोल्ड कर दिया, वहीं टॉम हार्टले (9) रवींद्र जडेजा का शिकार बने. आखिरी विकेट जेम्स एंडरसन (1) के रूप में गिरा जिन्हें सिराज ने बोल्ड किया. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिला. बुमराह और अश्विन ने भी एक-एक विकेट हासिल किए.

इसके बाद भारत की दूसरी पारी शुरू हुई. कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए, हालांकि वह अपनी इनिंग्स को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा पाए और 19 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. रोहित चायकाल से कुछ देर पहले जो रूट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. इसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर भारतीय टीम को संभाल लिया. यशस्वी ने 122 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 9 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से कुछ मिनट पहले रजत पाटीदार का विकेट गंवाया, जो खाता भी नहीं खोल सके.

Advertisement

इंग्लैंड ने दूसरे द‍िन बनाए थे 207 रन 

इस मुकाबले में दूसरे दिन (16 फरवरी) का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड टीम ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 207 रन बनाए थे. बेन डकेट 133 और जो रूट 9 रन पर नाबाद लौटे थे. इससे पहले भारतीय टीम की पहली पारी 445 रनों पर स‍िमट गई. दूसरे द‍िन टीम इंड‍िया महज 119 रन जोड़ पाई. पहले द‍िन टीम इंड‍िया ने 326/5 का स्कोर खड़ा क‍िया था.

दूसरे दिन के खेल के दौरान इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने महज 39 गेंदों में अपनी फ‍िफ्टी जड़ दी थी. वहीं भारत को पहली सफलता रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने द‍िलाई, ज‍िन्होंने जैक क्राउली (15) को अपना 500वां श‍िकार बनाया. क्राउली के आउट होने के कुछ देर बाद बेन डकेट ने अपना शतक पूरा कर लिया. डकेट ने सिर्फ 88 गेंदों पर शतक पूरा किया. डकेट के शतक के बाद ओली पोप पवेलियन लौटे. पोप को मोहम्मद सिराज ने एलबीडब्यू आउट किया. फिर डकेट ने जो रूट के साथ मिलकर इंग्लैंड को स्टम्प तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया.

दूसरे द‍िन के खेल की भारतीय पारी की हाइलाइट्स 

दूसरे द‍िन सबसे पहले आउट होने वाले बल्लेबाज नाइट वॉचमैन कुलदीप यादव रहे. उनको जेम्स एंडरसन ने आउट क‍िया. कुलदीप के बल्ले का क‍िनारा लगते हुए व‍िकेटकीपर जेम्स फोक्स के दस्तानों में चला गया. कुलदीप ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन बनाए.

Advertisement

कुलदीप के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा भी जो रूट की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड हुए. जडेजा ने आउट होने से पहले 225 गेंदों में 112 रनों की पारी खेली. कुलदीप 90 ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए वहीं जडेजा 91वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चलते बने. जडेजा जब आउट हुए तो टीम इंड‍िया का स्कोर 331/7 था. 

इसके बाद मुकाबले में डेब्यूमैन ध्रुव जुरेल की एंट्री हुई. ज‍िन्होंने अश्व‍िन (37) के साथ म‍िलकर शानदार (46) पारी खेली. दोनों ने म‍िलकर आठवें व‍िकेट के ल‍िए 77 रनों की पार्टनरश‍िप की. अश्व‍िन जब आउट हुए तो स्कोरबोर्ड 408/8 था. इस स्कोर में 7 रन और जुड़े और ध्रुव जुरेल भी आउट हो गए. इस तरह वो डेब्यू मैच में 50 रन जड़ने से महज 4 रनों से चूक गए. अंत में बुमराह (26) ने आकर बल्ले से कुछ आकर्षक शॉट लगाए.   

ऐसा रहा राजकोट टेस्ट का पहला दिन 

भारत ने इंग्लैंड की तर्ज पर बैजबॉल स्टाइल में शुरुआत की. लेकिन फ‍िर एक के बाद एक व‍िकेट ग‍िरते चले गए. भारत को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जो 10 रन पर मार्क वुड की गेंद पर जो रूट को कैच थमा बैठे. इसके ठीक बाद शुभमन ग‍िल भी 0 पर मार्क वुड का श‍िकार बन गए. फ‍िर रजत पाटीदार भी 5 रन बनाकर आउट हो गए. रजत जब आउट हुए तो भारत का स्कोर 33-3 हुआ था. 

Advertisement

इसके बाद रोहित और जडेजा के बीच चौथे व‍िकेट के ल‍िए 204 रनों की पार्टनरश‍िप हुई. रोह‍ित शर्मा 131 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर आउट हुए. रोह‍ित जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 237 रन था. फ‍िर डेब्यू मैच खेल रहे सरफराज खान और रवींद्र जडेजा के बीच 87 रनों की पार्टनश‍िप हुई. हालांकि सरफराज दुर्भाग्यशाली रहे और जडेजा की कॉल पर रन आउट हो गए. सरफराज ने आउट होने से पहले 62 रनों की पारी खेली. 

द‍िन का खेल खत्म होने तक भारत ने 86 ओवर्स में 326/5 का स्कोर खड़ा किया. इस दौरान रवींद्र जडेजा (110 रन नॉट आउट) और नाइट वॉचमैन कुलदीप यादव (1 रन) पर नाबाद लौटे. इंग्लैंड टीम के सबसे सफल गेंदबाज मार्क वुड रहे, ज‍िन्हें 3 विकेट मिले. वैसे ये वुड ही थे, ज‍िन्होंने सरफराज को रन आउट किया. 

इंग्लैंड की राजकोट टेस्ट के लिए प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

मैच के लिए भारत की प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

Advertisement

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रन से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम  (भारत 106 रन से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement