IND vs ENG: विराट कोहली के पीछे पड़े संजय मांजरेकर! यशस्वी-राहुल की तारीफ करके याद दिलाई पुरानी कमजोरी

संजय मांजरेकर लीड्स टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की बल्लेबाजी से प्रभावित दिखे. कमेंट्री के दौरान यशस्वी-राहुल की तारीफ करते हुए मांजरेकर ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर कटाक्ष माना जा रहा है.

Advertisement
Sanjay Manjrekar and Virat Kohli (Getty/AP Photos) Sanjay Manjrekar and Virat Kohli (Getty/AP Photos)

aajtak.in

  • लीड्स,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट के शुरुआती दिन भारतीय बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से महफिल लूटी. कप्तान शुभमन गिल और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (101 रन) ने शतकीय पारी खेली. वहीं उप-कप्तान ऋषभ पंत भी अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे हैं. पहले दिन (20 जून) स्टम्प तक भारत ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 359 रन बना डाले. शुभमन 127 और ऋषभ 65 रन पर नाबाद थे.

Advertisement

भारतीय टीम को यहां तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का भी अहम रोल रहा. राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 91 रनों की पार्टनरशिप की. खेल के पहले दिन शुरुआती दो घंटे भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण थे. राहुल-यशस्वी की साझेदारी ने नई गेंद को पुरानी कर दिया, जिससे आगे का काम आसान हो गया. राहुल पारी के 25वें ओवर में ब्रायडन कार्स की गेंद पर आउट हुए. राहुल ने 78 गेंदों पर 42 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल रहे.

मांजरेकर ने फिर कोहली पर कसा तंज!

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर एवं कमेंटेटर संजय मांजरेकर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की बल्लेबाजी से प्रभावित दिखे. कमेंट्री के दौरान यशस्वी-राहुल की तारीफ करते हुए मांजरेकर ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर कटाक्ष माना जा रहा है. विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

Advertisement

केएल राहुल और यशस्वी ने लीड्स टेस्ट के दौरान शुरुआती ओवरों में ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों को छोड़ा, जिसे संजय मांजरेकर ने समझदारी भरा कदम बताया. मांजरेकर ने इसे लेकर कहा कि पहले कुछ बल्लेबाज ऐसी गेंदों पर शॉट खेलने की कोशिश करते थे, लेकिन ये दोनों ऐसा नहीं कर रहे. बता दें कि विराट कोहली की परेशानी ऑफ-स्टम्प से बाहर जाती गेंदें रही हैं. कोहली खासकर टेस्ट क्रिकेट में कई मौकों पर बाहर जाती गेंदों पर अपना विकेट गंवाते दिखे.

संजय मांजरेकर ने कहा, 'आप जो देख पा रहे हैं, वो इन दोनों बल्लेबाजों (यशस्वी-राहुल) ने ही किया है. एक और उदाहरण अभी देखने को मिला. पहले के कुछ बल्लेबाज ऐसी गेंदों पर शॉट खेलने की कोशिश करते और परेशानी में पड़ जाते, लेकिन ये दोनों ऐसा नहीं करते. यही वजह है कि मुझे इन दोनों पर भरोसा है.'

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हालिया सीजन में संजय मांजरेकर ने टॉप-बल्लेबाजों की सूची जारी की थी, जिसमें उन्होंने विराट कोहली को नहीं रखा था. मांजरेकर ने उन बल्लेबाजों को चुना था जिन्होंने बड़े रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट भी शानदार रहा. इस लिस्ट के जरिए उन्होंने विराट कोहली पर एक तरह से तंज कसा था. कोहली ने आईपीएल 2025 में 144.71 के स्ट्राइक रेट से 657 रन बनाए थे. हालांकि आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में कोहली का स्ट्राइक रेट सबसे कम रहा.

Advertisement

आईपीएल 2025 के दौरान ही संजय मांजरेकर से पूछा गया था कि क्या विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के बीच बैटल को 'बेस्ट vs बेस्ट' माना जाना चाहिए. इस पर मांजरेकर ने कहा था कि कोहली अब पहले जैसे नहीं रहे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement