IND vs ENG 5th Test Day 2 Highlights: ओवल टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में भारत का स्कोर 75/2, यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी

ENG vs IND 5th Test Day 2: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेल जा रहा है. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमटी.

Advertisement
मोहम्मद सिराज की ओवल टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी (Photo: Associated Press) मोहम्मद सिराज की ओवल टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी (Photo: Associated Press)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

India vs England 5th Test Day 2: भारत-इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का पांचवां एवं आखिरी मुकाबला लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में दूसरे दिन (1 अगस्त) का खेल समाप्त हो चुका है. दूसरे दिन स्टम्प तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 75 रन बना लिए. यशस्वी जायसवाल 51 और आकाश दीप 4 रन पर नाबाद हैं. भारत की लीड 52 रनों की है और उसके 8 विकेट शेष हैं.

Advertisement

इस मैच में पहली पारी में भारतीय टीम ने 224 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमटी. इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 23 रन की लीड मिली. यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए 'करो या मरो' जैसा है. शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज तभी बराबर कर पाएगी, जब ये मुकाबला जीतेगी. अगर ये मुकाबला ड्रॉ रहा या मेजबान इंग्लैंड ने जीत हासिल की तो टीम इंडिया सीरीज गंवा देगी.

दूसरी पारी में भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई. यशस्वी ने 7 चौके और दो छक्के की मदद से 44 गेंदों पर ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. यशस्वी को हालांकि इस दौरान दो जीवदान भी मिले. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (7 रन) और साई सुदर्शन (11 रन) दूसरी पारी में भी बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.

Advertisement

भारत की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड

बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल नाबाद 51
केएल राहुल कैच जो रूट, बोल्ड जोश टंग 7
साई सुदर्शन LBW गस एटकिंसन 11
आकाश दीप नाबाद 4

ऐसी रही इंग्लैंड की पहली पारी
पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत तूफानी रही. बेन डकेट और जैक क्राउली ने भारतीय गेंदबाजों की लेंथ बिगाड़ दी . दोनों ने वनडे स्टाइल में बैटिंग करते हुए 12.5 ओवर्स में 92 रनों की साझेदारी की. आकाश दीप ने डकेट को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. डकेट ने 5 चौके और दो छक्के की मदद से 38 बॉल पर 43 रन बनाए. डकेट के आउट होने के कुछ देर बाद क्राउली ने 42 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली.

फिर लंच के बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और इंग्लैंड को 6 बड़े झटके दिए. सबसे पहले प्रसिद्ध कृष्णा ने जैक क्राउली को पवेलियन भेजा. क्राउली ने 57 गेंदों पर 64 रन बनाए, 14 चौके शामिल रहे. फिर मोहम्मद सिराज ने कप्तान ओली पोप (22 रन), जो रूट (29 रन) और जैकब बेथेल (6 रन) तीनों को ही एलबीडब्ल्यू आउट किया. बेथेल के आउट होने के समय इंग्लैंड का स्कोर 195/5 था. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जेमी स्मिथ (8 रन) और जेमी ओवर्टन (0 रन) को एक ही ओवर में चलता किया.

Advertisement

दूसरे दिन के आखिरी सेशन में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के बाकी बचे दो विकेट निकाले. पहले प्रसिद्ध कृष्णा ने गस एटकिंसन को आउट किया. फिर हैरी ब्रूक की अर्धशतकीय पारी का अंत मोहम्मद सिराज ने किया. ब्रूक ने 64 बॉल पर 53 रन बनाए, जिसमें 5 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. क्रिस वोक्स मैच से बाहर हो चुके थे और वो बैटिंग करने नहीं आए, ऐसे में इंग्लैंड की पारी 247/9 के स्कोर पर ही सिमट गई. भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट झटके.

इंग्लैंड की पहली पारी का स्कोरकार्ड: (247, 51.2 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
जैक क्राउली कैच रवींद्र जडेजा, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 64
बेन डकेट कैच ध्रुव जुरेल, बोल्ड आकाश दीप 43
ओली पोप LBW मोहम्मद सिराज 22
जो रूट LBW मोहम्मद सिराज 29
हैरी ब्रूक बोल्ड मोहम्मद सिराज 53
जैकब बेथेल LBW मोहम्मद सिराज 6
जेमी स्मिथ कैच केएल राहुल, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 8
जेमी ओवर्टन LBW प्रसिद्ध कृष्णा 0
गस एटकिंसन कैच आकाश दीप, बोल्ड प्रसिद्ध कृष्णा 11
जोश टंग नाबाद 0*
क्रिस वोक्स एबसेंट हर्ट -----

विकेट पतन: 92-1 (बेन डकेट, 12.5 ओवर), 129-2 (जैक क्राउली, 21.1 ओवर), 142-3 (ओली पोप, 24.4 ओवर), 175-4 (जो रूट, 32.6 ओवर), 195-5 (जैकब बेथेल, 36.4 ओवर), 215-6 (जेमी स्मिथ, 42.1 ओवर), 215-7 (जेमी ओवर्टन, 42.5 ओवर),  215-6 (जेमी स्मिथ, 42.1 ओवर), 215-7 (जेमी ओवर्टन, 42.5 ओवर),  235-8 (गस एटकिंसन, 46.5 ओवर), 247/9 (हैरी ब्रूक, 51.2 ओवर)

Advertisement

भारत की पहली पारी: गस एटकिंसन का 'पंजा'
पहले दिन बारिश और गीली आउटफील्ड के चलते सिर्फ 64 ओवरों का खेल हो पाया. पहली पारी में भारतीय टीम का शीर्ष क्रम चरमरा गया. भारतीय टीम के 6 विकेट 153 रन के स्कोर तक गिर गए थे. केएल राहुल (14 रन), यशस्वी जायसवाल (2 रन), कप्तान शुभमन गिल (21 रन), साई सुदर्शन (38 रन), रवींद्र जडेजा (9 रन) और ध्रुव जुरेल (19 रन) कुछ खास योगदान नहीं दे पाए. फिर सातवें विकेट के लिए करुण नायर और वॉशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन पार्टनरशिप करके भारत को पहले दिन के खेल में कोई और नुकसान नहीं होने दिया.

दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम ने अपने बाकी के चार विकेट जल्द ही गंवा दिए. सबसे पहले करुण नायर 57 रन बनाकर जोश टंग की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. करुण ने 109 गेंदों का सामना किया और 8 चौके लगाए. इसके बाद गस एटकिंसन ने वॉशिंगटन सुंदर (26 रन), मोहम्मद सिराज (0 रन) और प्रसिद्ध कृष्णा (0) के विकेट चटकाकर भारतीय पारी समेट दी. गस एटकिंसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके. वहीं जोश टंग को तीन विकेट प्राप्त हुआ.

पहली पारी में टीम इंडिया का स्कोरकार्ड: (224/10, 69.4 ओवर)

बल्लेबाज विकेट रन
यशस्वी जायसवाल LBW गस एटकिंसन 2
केएल राहुल बोल्ड क्रिस वोक्स 14
साई सुदर्शन कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड जोश टंग 38
शुभमन गिल रन आउट (गस एटकिंसन) 21
करुण नायर LBW जोश टंग 57
रवींद्र जडेजा कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड जोश टंग 9
ध्रुव जुरेल कैच हैरी ब्रूक, बोल्ड गस एटकिंसन 19
वॉशिंगटन सुंदर कैच जेमी ओवर्टन, बोल्ड गस एटकिंसन 26
आकाश दीप नाबाद 00*
मोहम्मद सिराज बोल्ड गस एटकिंसन 00
प्रसिद्ध कृष्णा कैच जेमी स्मिथ, बोल्ड गस एटकिंसन 00

विकेट पतन: 10-1 (यशस्वी जायसवाल, 3.1 ओवर), 38-2 (केएल राहुल, 15.1 ओवर), 83-3, (शुभमन गिल, 27.2 ओवर), 101-4 (साई सुदर्शन, 35.4 ओवर), 123-5 (रवींद्र जडेजा, 39.3 ओवर), 153-6 (ध्रुव जुरेल, 49.3 ओवर), 218-7 (करुण नायर, 66.5 ओवर), 220-8 (वॉशिंगटन सुंदर, 67.4 ओवर), 224-9 (मोहम्मद सिराज, 69.2 ओवर), 224-10 (प्रसिद्ध कृष्णा, 69.4 ओवर)

Advertisement

भारतीय टीम का ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. इस मैदान पर भारत ने अब तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उसे केवल 2 में जीत मिली. जबकि 6 मुकाबले भारतीय टीम ने गंवाए, वहीं 7 मैच ड्रॉ पर छूटे. टीम इंडिया को इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 1971 और 2021 में टेस्ट जीत हासिल हुई. भारतीय टीम इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र का फाइनल हारी थी, जो जून 2023 में खेला गया था.

ओवल टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.

इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन और जोश टंग.

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत हासिल की. फिर बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने 336 रनों से जीत दर्ज की. इंग्लैंड ने वापसी करते हुए लॉर्ड्स टेस्ट मैच को 22 रनों से अपने नाम किया. इसके बाद दोनों टीमों के बीच मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ पर छूटा.

Advertisement

टीम इंडिया का रिकॉर्ड (ओवल क्रिकेट ग्राउंड)
कुल टेस्ट मैच: 15
भारत ने जीते: 2
भारत ने गंवाए: 6
ड्रॉ: 7

इंग्लिश टीम का रिकॉर्ड (ओवल क्रिकेट ग्राउंड)
कुल टेस्ट मैच: 106
इंग्लैंड ने जीते: 45
इंग्लैंड ने हारे: 24
ड्रॉ: 37

भारत vs इंग्लैंड H2H (ओवल क्रिकेट ग्राउंड)
कुल टेस्ट मैच: 14
भारत ने जीते: 2
इंग्लैंड ने जीते: 5
ड्रॉ: 7

---- समाप्त ----

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement