India Vs England 5th Test Day 2: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच का पहला दिन अपने नाम किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी थी. इसके बाद गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड टीम को पहली पारी में 218 रनों पर समेट दिया.
इसके बाद भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट गंवाए 135 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 52 और शुभमन गिल 26 बनाकर नाबाद हैं. रोहित ने 83 गेंदों पर नाबाद 52 रन जड़ दिए. जबकि यशस्वी ने 58 गेंदों पर 57 रन बनाए. इस दौरान यशस्वी ने 3 और रोहित ने 2 छक्के जमाए.
यह भी पढ़ें: बैजबॉल का भारत में बंधा बोरिया-बिस्तर... रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव ने बुरी तरह खदेड़ा, यशस्वी जायसवाल भी टूट पड़े
भारतीय टीम अब भी पहली पारी में 83 रन पीछे
अब दूसरे दिन भारतीय टीम इसी स्कोर (135/1) से आगे खेलना शुरू करेगी. टीम अब भी पहली पारी में 83 रन पीछे है. जबकि खेल की शुरुआत रोहित और गिल ही करेंगे. मगर आज का दिन भारतीय टीम के लिए बेहद खास रहने वाला है. इसी दिन भारतीय टीम अपने दमदार प्रदर्शन से मैच में इंग्लैंड को पूरी तरह चित कर सकती है.
भारतीय टीम इंग्लैंड को 3 ही दिन में ढेर कर मुकाबला अपने नाम करना चाहेगी. इसके बाद सभी प्लेयर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तैयारी में जुट जाएंगे. आईपीएल का आगाज 22 मार्च को होगा. ऐसे में भारतीय टीम जल्दी यह टेस्ट मैच जीतकर आईपीएल की तैयारी में जुटना चाहेगी.
जल्दी मैच जीतने के लिए यह प्लान फॉलो करना होगा
इंग्लैंड को धर्मशाला टेस्ट में जल्दी चित करने के लिए भारतीय टीम को कुछ प्लान बनाने होंगे. इसमें सबसे पहला आक्रामक बल्लेबाजी कर पहली पारी में 400 से ज्यादा रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करना रहेगा. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा और देवदत्त पडिक्कल को धांसू प्रदर्शन करना होगा.
यदि भारतीय टीम पहली पारी में 400 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाती है और इंग्लैंड के खिलाफ 200 से ज्यादा रनों की लीड बनाती है, तो पारी से जीतने का भी मौका बन सकता है. यदि पारी के अंतर से नहीं जीत पाते हैं, तो फिर टारगेट भी बहुत छोटा ही मिलने की उम्मीद रहेगी.
मगर इसके लिए भी दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों को पहली पारी की तरह ही दमदार प्रदर्शन करना होगा. गेंदबाजी में जीत की जिम्मेदारी एक बार फिर स्टार स्पिनर कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के कंधों पर रहने वाली है. पहली पारी में कुलदीप ने 5 और अश्विन ने 4 विकेट झटके हैं. जबकि एक विकेट जडेजा को मिला. यानी सभी विकेट स्पिनर्स ने ही लिए.
धर्मशाला टेस्ट के लिए दोनों देशों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड टीम: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन.
aajtak.in