India Vs England 5th Test Day 1: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. गुरुवार से खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. पूरी इंग्लिश टीम पहले ही दिन 218 रनों पर आकर सिमट गई.
स्टार भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लेकर बैजबॉल गेम की हवा निकाल दी. इसके बाद भारतीय टीम ने पहले दिन (7 मार्च) का खेल खत्म होने तक 1 विकेट गंवाए 135 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 52 और शुभमन गिल 26 बनाकर नाबाद हैं.
सीरीज में फ्लॉप रहा इंग्लैंड का बैजबॉल
बता दें कि इस सीरीज में इंग्लैंड टीम ने बैजबॉल गेम के जरिए धांसू शुरुआत की थी. उसने पहला मुकाबला 28 रनों से जीता था. मगर उसके बाद इंग्लैंड टीम का बैजबॉल गेम पूरी तरह से फ्लॉप नजर आया. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अश्विन और कुलदीप ने बैजबॉल गेम का बोरिया-बिस्तर ही बांध दिया.
पहले टेस्ट के बाद भारतीय जमीन पर बैजबॉल गेम पूरी तरह से धुल गया. भारतीय गेंदबाजों ने अंग्रेजों को सबक सिखाते हुए सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली. अब दोनों टीमों के बीच पांचवां टेस्ट धर्मशाला में खेला जा रहा है. इसके पहले ही दिन इंग्लैंड टीम ने अपनी फितरत के हिसाब से तेज शुरुआत की थी.
कुलदीप-अश्विन ने किया इंग्लैंड को ढेर
इंग्लैंड ने एक समय 2 विकेट गंवाकर 137 रन बना लिए थे. फिर इसी स्कोर पर तीसरा विकेट जैक क्राउली (79) के रूप में कुलदीप यादव ने झटका. यहीं से पूरा बल्लेबाजी क्रम ढह गया. फिर 175 के स्कोर पर इंग्लैंड को 3 झटके लगे. जॉनी बेयरस्टो (29), जो रूट (26) और बेन स्टोक्स (0) शिकार बने.
इसके बाद अश्विन का जादू चला और उन्होंने 183 के स्कोर पर टॉम हार्टले (06) और मार्क वुड (0) को शिकार बनाया. इस तरह 175 से 183 रनों के बीच इंग्लैंड ने 5 विकेट गंवाए. यानी इंग्लैंड के 183 के स्कोर पर आते-आते 8 विकेट गिर चुके थे. आखिर में इंग्लैंड टीम 218 रनों पर सिमट गई.
रोहित और यशस्वी ने भी मचाया गदर
इस पारी में कुलदीप ने 72 रन देकर 5 विकेट झटके. जबकि अश्विन ने 51 रन देकर 4 बल्लेबाजों को शिकार बनाया. इसके बाद बल्लेबाजी में एक बार फिर यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने अपना कमाल दिखाया.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक रोहित ने 83 गेंदों पर नाबाद 52 रन जड़ दिए. जबकि यशस्वी 58 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान यशस्वी ने 3 और रोहित ने 2 छक्के जमाए.
धर्मशाला टेस्ट के लिए दोनों देशों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
इंग्लैंड टीम: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन.
aajtak.in