भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी (शुक्रवार) से विशाखापत्तनम में खेला जाना है. भारतीय टीम को हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी करने पर होगी.
क्या सरफराज खान को मिलेगा मौका?
इस मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 पर भी सबकी निगाहें रहेंगी. रवींद्र जडेजा और केएल राहुल इंजर्ड होकर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे. ऐसे में भारत की प्लेइंग-11 में दो बदलाव होने तय है. ये देखना होगा कि केएल राहुल की जगह किस खिलाड़ी को मौका मिलता है. वैसे इस बात की पूरी संभावना है कि रजत पाटीदार और सरफराज खान में से ही किसी एक को एकादश में शामिल किया जाएगा. यदि भारतीय टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल को ड्रॉप करने का फैसला करती है तो शायद दोनों ही प्लेयर्स का डेब्यू हो जाए.
वैसे फर्स्ट क्लास आकंड़े देखें तो सरफराज खान का पलड़ा रजत पाटीदार के मुकाबले भारी नजर आता है. 26 साल के सरफराज खान ने अब तक 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 3912 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे. सरफराज खान का उच्चतम स्कोर नाबाद 301 और औसत लगभग 70 (69.85) का है. फर्स्ट क्लास औसत के मामले में सरफराज खान दिग्गज खिलाड़ियों को टक्कर दे रहे हैं. कमाल की बात ये है कि पिछले तीन रणजी ट्रॉफी सीजन को मिलाकर सरफराज का एवरेज 100 से ऊपर का रहा है.
बेस्ट बैटिंग एवरेज फर्स्ट क्लास मैच (मिनिमम 50 पारी):
डॉन ब्रैडमैन- 234 मैच 28067 रन, 95.14 औसत
विजय मर्चेंट- 150 मैच 13470 रन, 71.64 औसत
जॉर्ज हैडली- 103 मैच 9921 रन, 69.56 औसत
सरफराज खान- 45 मैच 3912 रन, 69.85 औसत
पिछले तीन रणजी सीजन में सरफराज खान:
2019-20: 6 मैच, 928 रन, 154.66 एवरेज, 3 शतक और दो फिफ्टी
2021-22: 6 मैच, 982 रन, 122.75 एवरेज, 4 शतक और दो फिफ्टी
2022-23: 6 मैच, 556 रन, 92.66 एवरेज, 3 शतक और एक फिफ्टी
सरफराज खान का रिकॉर्ड
45 फर्स्ट क्लास मैच, 69.85 औसत, 3912 रन, 14 शतक, 11 अर्धशतक
37 लिस्ट-ए मैच, 34.94 औसत, 629 रन, 2 शतक
50 आईपीएल मैच, 585 रन, 22.50 औसत, 1 अर्धशतक
पाटीदार भी कर रहे शानदार प्रदर्शन
उधर 30 वर्षीय रजत पाटीदार का फर्स्ट क्लास करियर भी शानदार रहा है. हालांकि उनका फर्स्ट क्लास एवरेज सरफराज की तुलना में काफी कम है. रजत ने अब तक 55 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.97 के एवरेज से चार हजार रन बनाए हैं. रजत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 12 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं. रजत ने 2022-2023 के रणजी सीजन के 7 मैचों की 12 पारी में 565 रन 47.08 के एवरेज से बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक बनाए. वहीं उन्होंने 2021-22 सीजन में महज 6 मैचों की 9 पारी में 658 रन बनाए थे, इस दौरान उनका एवरेज 82.25 का रहा था.
रजत पाटीदार का करियर
फर्स्ट क्लास: 55 मैच, 4000 रन, 45.97 एवरेज, 12 शतक, 22 अर्धशतक
लिस्ट ए : 58 मैच, 1985 रन, 36.09 एवरेज, 3 शतक, 12 अर्धशतक
टी20: 50 मैच, 1640 रन, 37.27 एवरेज, 1 शतक, 14 अर्धशतक
ODI: 1 मैच, 22 रन, 22.00 एवरेज
भज्जी-डिविलियर्स ने सरफराज को लेकर कही ये बात
टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह और पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने सरफराज खान की तारीफ की है. दोनों का मानना है कि सरफराज प्लेइंग-11 में रहना डिजर्व करते हैं. हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मुझे लगता है कि सरफराज को नंबर-5 पर खिलाया जाना चाहिए. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में और यहां तक कि इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ मुकाबले में भी काफी रन बनाए हैं.'
उधर एबी डिविलिर्स ने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'यह मेरे लिए बहुत रोमांचक है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सरफराज खान का रिकॉर्ड काफी उत्कृष्ट है. सरफराज निश्चित रूप से खेलने के हकदार हैं. उन्होंने 66 पारियां खेली हैं, 3912 रन बनाए हैं और उनका औसत 69.85 है. उन्होंने 14 शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए हैं. दोस्तों, यह असाधारण है.'
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन.
भारत-इंग्लैंड सीरीज के बाकी मैच का शेड्यूल
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला
aajtak.in