India vs Bangladesh 3rd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरे पर बुरा हाल हुआ है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से गंवा दी है. अब सीरीज का आखिरी यानी तीसरा वनडे मैच आज (10 दिसंबर) चटगांव में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम अपनी लाज बचाना चाहेगी.
कप्तान रोहित शर्मा दूसरे मैच में ही चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं. कैच लेने के दौरान रोहित के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी. वह मुंबई वापस लौट गए हैं. रोहित की जगह अब तीसरे वनडे मैच में केएल राहुल कप्तानी करते नजर आएंगे.
तीसरा मैच हारे तो पहली बार क्लीन स्वीप होगा
भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ यह तीसरा वनडे मैच जीत जाती है, तो वह अपनी साख बचा लेगी. यदि शुरुआती दो मुकाबलों की तरह ही तीसरे मैच में भी टीम इंडिया का बुरा हाल होता है और उसे हार मिलती है, तो भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ एक अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी.
दरअसल, भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच यह कुल पांचवीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली जा रही है. मौजूदा सीरीज समेत टीम इंडिया ने अब तक 5 में से 2 द्विपक्षीय वनडे सीरीज गंवाई है. पिछली बार 2015 में बांग्लादेश ने 2-1 से हराया था. यदि इस बार तीसरा मैच भी भारतीय टीम हारती है, तो यह उसका बांग्लादेश के खिलाफ यह पहली बार व्हाइट वॉश होगा. पिछली बार यानी 2015 में भारतीय टीम को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में हार झेलनी पड़ी थी.
साख बचाने इंडिया के लिए करो या मरो का मैच
यानी बांग्लादेश पहली बार टीम इंडिया को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करेगी. ऐसे में तीसरे वनडे मैच में कप्तानी संभालने वाले केएल राहुल के लिए यह मुकाबला साख बचाने के लिए करो या मरो का होने वाला है. बता दें कि रोहित शर्मा के अलावा कुलदीप सेन और दीपक चाहर भी इस आखिरी वनडे का हिस्सा नहीं होंगे.
वनडे सीरीज के लिए भारत-बांग्लादेश स्क्वॉड
भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव.
बांग्लादेश टीम: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, यासिर अली चौधरी, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, इबादत हुसैन चौधरी, नासुम अहमद, महमूदुल्लाह, नजमुल हुसैन शांतो और नुरूल हसन सोहन.
aajtak.in