भारतीय टीम अभी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेल रही है, लेकिन शुक्रवार को बीसीसीआई द्वारा ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया गया है. अभी दो टेस्ट मैच के लिए टीम घोषित की गई है, जिसमें सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है. हालांकि, फैन्स इस सेलेक्शन से खुश नहीं हैं क्योंकि सूर्यकुमार यादव अभी टी-20 फॉर्मेट में रन बरसा रहे हैं लेकिन लंबे फॉर्मेट में उन्हें खुद को साबित करना होगा.
क्लिक करें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा कप्तान, सूर्या-ईशान भी टीम में
फैन्स का गुस्सा इस बात को लेकर है कि मुंबई के ही सरफराज़ खान को टीम इंडिया का बुलावा नहीं आया है, जो लगातार घरेलू क्रिकेट में बड़ी और लंबी पारियां खेल रहे हैं. मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में ही सरफराज खान मुंबई के लिए 431 रन बना चुके हैं, इनमें 2 शतक और एक हाफ सेंचुरी शामिल है.
अगर पिछले सीजन की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 6 मैच में 982 रन बना दिए थे, इस दौरान उनका औसत 122 का रहा था. इसी को लेकर फैन्स काफी भड़क गए और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा व्यक्त किया.
सोशल मीडिया पर फैन्स ने लिखा कि सरफराज खान से आगे सूर्यकुमार यादव का चयन करना रणजी ट्रॉफी का अपमान करना है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वह लड़का लगातार रन बना रहा है, ऐसे में वह सबसे ज्यादा डिजर्व करता है. अन्य फैन्स ने लिखा कि अब रणजी ट्रॉफी में किए जाने वाला प्रदर्शन पर निर्भरता कम हो गई है, क्योंकि पब्लिक ओपिनियन को ही तवज्जो दी जा रही है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
बता दें कि सूर्यकुमार यादव लगातार टीम इंडिया के लिए टी-20 फॉर्मेट में परफॉर्म कर रहे हैं और साल 2022 से लेकर अभी तक लगातार रन बना रहे हैं. हालांकि, वह टेस्ट टीम में डेब्यू नहीं कर पाए हैं. अगर उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट का रिकॉर्ड देखें तो वह बेहतर भी है. उन्होंने 79 मैच में 44 की औसत से 5 हज़ार से ज्यादा रन बनाए हैं, इनमें 14 शतक शामिल हैं.
aajtak.in