India vs Australia, 3rd T20I Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 2 नवंबर (रविवार) को होबार्ट के बेलेरीव ओवल में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पांच विकेट से जीत हासिल की. भारत को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 18.3 ओवरों में हासिल कर लिया. इस मैदान पर टी20 इंटरनेशनल में किसी टीम का ये सबसे बड़ा सफल रनचेज रहा. इस जीत के साथ ही भारत ने टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.
टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 6 नवंबर (गुरुवार) को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा. होबार्ट टी20 मैच में भारत के लिए रनचेज में वॉशिंगटन सुंदर ने 23 बॉल नाबाद 49 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल रहे. दोनों टीम्स के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच कैनबरा में बारिश के चलते धुल गया था. वहीं मेलबर्न में हुए टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी.
भारतीय टीम के लिए रनचेज में अभिषेक शर्मा भी रंग में दिखाई दिए, लेकिन उनकी इनिंग्स ज्यादा देर तक नहीं चली. अभिषेक 25 रनों (16 गेंद, 2 चौके और 2 सिक्स) के निजी स्कोर पर नाथन एलिस का शिकार बने. फिर एलिस ने शुभमन गिल (15 रन) को भी पवेलियन रवाना कर दिया. कप्तान सूर्यकुमार यादव (24 रन) भी टच में दिखे,लेकिन वो भी अपना विकेट फेंक बैठे. सूर्यकुमार के तीसरे विकेट के रूप में आउट होने के बाद अक्षर पटेल (17 रन) और तिलक वर्मा ने मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. एलिस ने अक्षर को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को बड़ी कामयाबी दिलाई.
अक्षर पटेल के आउट होने के बाद तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर के बीच पांचवें विकेट के लिए 34 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. तिलक 29 रन बनाकर जेवियर बार्टलेट का शिकार बने. यहां से वॉशिंगटन सुंदर (49* रन) और जितेश शर्मा (22* रन) भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाया.
भारत का स्कोरकार्ड: (188/5, 18.3 ओवर्स)
| बल्लेबाज | विकेट | रन |
| अभिषेक शर्मा | कैच जोश इंगलिस, बोल्ड नाथन एलिस | 25 |
| शुभमन गिल | LBW नाथन एलिस | 15 |
| सूर्यकुमार यादव | कैच नाथन एलिस, बोल्ड मार्कस स्टोइनिस | 24 |
| तिलक वर्मा | कैच जोश इंगलिस, बोल्ड जेवियर बार्टलेट | 29 |
| अक्षर पटेल | कैच जेवियर बार्टलेट, बोल्ड नाथन एलिस | 17 |
| वॉशिंगटन सुंदर | नाबाद | 49* |
| जितेश शर्मा | नाबाद | 22* |
विकेट पतन: 1-33 (अभिषेक शर्मा, 3.3 ओवर), 2-61 (शुभमन गिल, 5.3 ओवर), 3-76 (सूर्यकुमार यादव, 7.3 ओवर), 4-111 (अक्षर पटेल, 11.1 ओवर), 5-145 (तिलक वर्मा, 14.2 ओवर)
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पारी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 186 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ट्रेविस हेड (6 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस (1 रन) का विकेट उसने सस्ते में गंवा दिया. दोनों ही बल्लेबाजों को अर्शदीप सिंह ने चलता किया. यहां से टिम डेविड और मिचेल मार्श ने तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की पार्टनरशिप करके पारी को संभाला. इस पार्टनरशिप के दौरान डेविड ने 7 चौके और तीन छक्के की मदद से सिर्फ 23 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली.
वरुण चक्रवर्ती ने कंगारू कप्तान मिचेल मार्श को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. वरुण ने फिर अगली गेंद पर मिचेल ओवेन (0 रन) को भी बोल्ड कर दिया. इसके बाद टिम डेविड पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए. डेविड ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. डेविड के आउट होने के बाद मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू शॉर्ट ने छठे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. स्टोइनिस ने 39 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं शॉर्ट ने नाबााद 26 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन और वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट झटके.
ऑस्ट्रेलिया का स्कोरकार्ड: (186/6, 20 ओवर्स)
| बल्लेबाज | विकेट | रन |
| ट्रेविस हेड | कैच सूर्यकुमार यादव, बोल्ड अर्शदीप सिंह | 6 |
| मिचेल मार्श | कैच तिलक वर्मा, बोल्ड वरुण चक्रवर्ती | 11 |
| जोश इंगलिस | कैच अक्षर पटेल, बोल्ड अर्शदीप सिंह | 1 |
| टिम डेविड | कैच तिलक वर्मा, बोल्ड शिवम दुबे | 74 |
| मिचेल ओवेन | बोल्ड वरुण चक्रवर्ती | 0 |
| मार्कस स्टोइनिस | कैच रिंकू सिंह (सब), बोल्ड अर्शदीप सिंह | 64 |
| मैथ्यू शॉर्ट | नाबाद | 26* |
| जेवियर बार्टलेट | नाबाद | 3* |
विकेट पतन: 1-6 (ट्रेविस हेड, 0.4 ओवर), 2-14 (जोश इंगलिस, 2.3 ओवर), 3-73 (मिचेल मार्श, 8.2 ओवर), 4-73 (मिचेल ओवेन, 8.3 ओवर), 5-118 (टिम डेविड, 12.6 ओवर), 6-182 (मार्कस स्टोइनिस, 19.3 ओवर)
भारतीय टीम के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और विकेटकीपर जितेश शर्मा इस मुकाबले में खेलने उतरे. वहीं हर्षित राणा, कुलदीप यादव और संजू सैमसन को इस मैच के लिए प्लेइंग-11 से ड्रॉप किया गया. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जोश हेजलवुड की जगह ऑलराउंडर सीन एबॉट को प्लेइंग-11 में जगह दी.
तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुह्नमैन और सीन एबॉट.
तीसरे टी20 में भारतीय टीम की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह.
टी20 क्रिकेट के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 35 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 21 मुकाबलों में जीत हासिल की. जबकि कंगारू टीम ने 12 मुकाबले जीते. जबकि 2 मैचों का नतीजा नहीं निकल सका. यानी टी20 इंटरनेशनल में भारत का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारी रहा है.
भारत vs ऑस्ट्रेलिया (H2H)
कुल टी20 इंटरनेशनल मैच: 35
भारत ने जीते: 21
ऑस्ट्रेलिया ने जीते: 12
बेनतीजा: 2
aajtak.in