Ind vs Aus Ahmedabad Test: विराट कोहली दिलाएंगे WTC फाइनल का टिकट, आज अहमदाबाद में बरसे रन तो ऐसे रचा जाएगा इतिहास!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम से दमदार खेल की उम्मीद है. इस दौरान भारतीय फैन्स की निगाहें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहेंगी. विराट कोहली के पास टेस्ट क्रिकेट में तीन साल से ज्यादा के शतकीय सूखे को खत्म करने का सुनहरा मौका है. कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2019 में टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा था.

Advertisement
विराट कोहली विराट कोहली

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 12 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:40 AM IST

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट मैच में आज (12 मार्च) चौथे दिन का खेल होना है. तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक भारत तीन विकेट पर 289 रन बनाए थे. स्टंप्स के समय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 59 और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर डटे हुए थे. कोहली और जडेजा के बीच अबतक 44 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 191 रन पीछे है.

Advertisement

टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने तीसरे दिन जिस तरीके का खेल दिखाया, वह शानदार था. अब भारतीय टीम को चौथे दिन भी इसी तरह दमदार खेल दिखाना होगा. वैसे भी पहली पारी में भारत जितना स्कोर बनाएगा उससे मैच की दिशा निर्धारित होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला जीतना काफी जरूरी है और ड्रॉ से काम नहीं चलने वाला है. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को चौथे दिन रन-रेट को भी थोड़ा बढ़ाना होगा.

क्लिक करें- कोहली-गिल का कमाल, टीम इंडिया का WTC फाइनल में पहुंचना पक्का! न्यूजीलैंड से भी आई गुड न्यूज

पहला सेशन रहेगा काफी अहम

टेस्ट क्रिकेट में किसी भी दिन का शुरुआती घंटा काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. यानी नाबाद बल्लेबाजों विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को चौथे दिन के पहले सेशन में शुरुआती घंटे में संभल कर बैटिंग करनी होगी. अगर शुरुआती घंटा बिना विकेट के निकल जाता है तो फिर कोहली की अगुवाई में भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया पर पूरी तरह हावी हो सकते हैं. पिच अभी भी बैटिंग के लिए अनुकूल है और भारतीय टीम आज 80 ओवर्स के आसपास जरूर बल्लेबाजी करना चाहेगी. यदि भारतीय टीम ऐसा करने में सफल रहती है तो दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया पर प्रेशर आ सकता है.

Advertisement

क्या कोहली खेलेंगे शतकीय पारी?

चौथे दिन के खेल में सबकी निगाहें विराट कोहली पर होंगी जो 59 रन पर नॉटआउट हैं. 34 साल के विराट कोहली के पास टेस्ट क्रिकेट में तीन साल से ज्यादा के शतकीय सूखे को खत्म करने का सुनहरा मौका है. कोहली ने पिछली बार नवंबर 2019 में टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा था. तब कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में 136 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद से भारतीय फैन्स को किंग कोहली के 28वें टेस्ट शतक का इंतजार है.

विराट कोहली के साथ-साथ रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर केएस भरत से भी अच्छी पारियों की उम्मीद होगी. वैसे भी श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर केएस भरत का बल्ला इस सीरीज में खामोश रहा और दोनों प्लेयर्स फॉर्म में वापसी करने को बेताब होंगे. अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन भी निचले क्रम में भारत के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

क्लिक करें- शुभमन गिल ने फिर दिखाया दम, दूसरी टेस्ट सेंचुरी जड़ बढ़ा दी केएल राहुल की मुश्किलें

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 480 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 422 गेंदों का सामना करते हुए कुल 180 रन बनाए, जिसमें 21 चौके शामिल थे. कैमरन ग्रीन ने भी 18 चौके की मदद से 114 रनों की बेहतरीन पारी खेली. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा छह विकेट हासिल किए थे. भारतीय पारी की बात करें तो शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ते हुए 128 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा ने 41 और रोहित शर्मा ने 35 रन बनाए.

Advertisement

अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ होने पर क्या होगा?

अहमदाबाद टेस्ट मैच यदि ड्रॉ पर छूटता है या भारतीय टीम की हार होती है तो टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ऐसी स्थिति में उसे श्रीलंका-न्यूजीलैंड सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. यदि न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के किसी एक मैच में ड्रॉ या जीत हासिल कर लेगी तो भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.

WTC प्वाइंट टेबल (2021 - 2023)
1. ऑस्ट्रेलिया- 68.52 प्रतिशत अंक, 11 जीत, 3 हार, 4 ड्रॉ
2. भारत- 60.29 प्रतिशत अंक, 10 जीत, 5 हार, 2 ड्रॉ
3. साउथ अफ्रीका-  55.56 प्रतिशत अंक, 8 जीत, 6 हार, 1 ड्रॉ
4. श्रीलंका- 53.33 प्रतिशत अंक, 5 जीत, 4 हार, 1 ड्रॉ
5. इंग्लैंड- 46.97 प्रतिशत अंक, 10 जीत, 8 हार, 4 ड्रॉ

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement