India vs Australia 4th Test: शमी इन... मोहम्मद सिराज आउट, अहमदाबाद टेस्ट में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से अहमदाबाद टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. टीम इंडिया के पास इस मुकाबले को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का सुनहरा मौका है. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होना है. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग-11 में एक बदलाव होने की संभावना है.

Advertisement
Team Ind Team Ind

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:13 AM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (9 मार्च) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है और यह इस मुकाबले को जीत कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. इस मुकाबले में यदि टीम जीत हासिल कर लेती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी पहुंच जाएगी. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा.

Advertisement

प्लेइंग-11 में एक बदलाव लगभग तय

अहमदाबाद टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर भी क्रिकेट फैन्स की निगाहें होंगी. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव होना तय दिख रहा है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा और वह अनुभवी उमेश यादव के साथ नई गेंद का जिम्मा संभालेंगे. मोहम्मद शमी के खेलने की स्थिति में मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना होगा.

क्लिक करें- ग्रीन पिच पर होगा अहमदाबाद टेस्ट? अब तेज गेंदबाजों के सामने होगी बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा

क्या अक्षर पटेल भी बैठेंगे बाहर?

भारतीय बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण इस मुकाबले में अतिरिक्त बल्लेबाज को टीम में रखने की बात भी चल रही है, लेकिन यदि पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होती है तो फिर 20 विकेट लेने के लिए पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों की जरूरत पड़ेगी. अक्षर पटेल ने सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है लेकिन गेंदबाजी में वह सिर्फ एक विकेट ले पाए हैं. विकेटकीपर केएस भरत भी अभी तक बल्लेबाजी में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इस विभाग में किसी तरह के बदलाव के पक्ष में नहीं दिखते हैं.

Advertisement

नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम भी रहेंगे मौजूद

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम को फैन्स का जमकर सपोर्ट मिलने की संभावना है और शुरुआती दिन एक लाख दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है. खास बात यह है कि पहले दिन के खेल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी और एंथनी अल्बनीज का सुबह  8:30 बजे स्टेडियम में पहुंचने का कार्यक्रम है. इस दौरान दोनों दिग्गज नेता भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से मुलाकात करने के साथ ही एक स्पेशल रथ में सवार होकर स्टेडियम का जायजा लेंगे. सूत्रों के मुताबिक मोदी और अल्बनीज मुकाबले के दौरान कमेंट्री भी कर सकते हैं.

कोहली-पुजारा से दमदाम प्रदर्शन की रहेगी उम्मीद

इस मुकाबले में भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाजों कोहली, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा को अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा. विराट कोहली ने सीरीज में अभी तक 111 जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 98 रन बनाए हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से 207 रन निकले हैं. अगर भारत पहले बल्लेबाजी करता है तो शुरुआती सेशन काफी अहम होगा. इंदौर टेस्ट मैच में भारत पहले ही सेशन में लड़खड़ा गया था और फिर मैच में उसकी वापसी मुश्किल हो गई थी.

क्लिक करें- पिच पर नहीं थम रहा घमासान, कहीं खतरे में ना पड़ जाए टेस्ट क्रिकेट ... क्या ICC देगी दखल?

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो वह ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी को को बाहर करके स्कॉट बोलैंड या लांस मॉरिस को मौका दे सकती है. ऑस्ट्रेलिया पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर चुका है और स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली टीम का लक्ष्य इस मुकाबले में जीत हासिल करके सीरीज को 2-2 से बराबरी करने पर होगा.

भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमेश यादव.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement