IND vs AUS 2nd test: एडिलेड टेस्ट में बल्लेबाजों की आएगी शामत! सामने आई पिच की पहली तस्वीर

India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेला जाना है. अब एडिलेड की पिच की पहली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर को देखकर तो ऐसा लगता है कि पिच तेज गेंदबाजों के ही मुफीद होगी.

Advertisement
Adelaide Test Pitch (@India Today Photo) Adelaide Test Pitch (@India Today Photo)

aajtak.in

  • एडिलेड,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में 295 रनों से जीत हासिल की थी. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारतीय टीम की ये सबसे बड़ी टेस्ट जीत रही. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड ले ली. अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर (शुक्रवार) से एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद (डे-नाइट) से खेला जाएगा.

Advertisement

कैसी रहेगी एडिलेड ओवल की पिच?

एडिलेड ओवल की पिच को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल हो सकती है. पिच से पेस और बाउंस मिलने की संभावना है. यानी बल्लेबाजों की शामत आ सकती है क्योंकि दोनों ही टीमों में धुरंधर तेज गेंदबाजों की कमी नहीं है. जब पिछली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेला गया तो, भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.

हालांकि उसके बाद भारतीय टीम ने सीरीज ने जबरदस्त वापसी की और 2-1 से कंगारुओं को हराया था. देखा जाए तो डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों का ही शानदार रिकॉर्ड रहा है. भारतीय टीम ने अब तक चार डे-नाइट टेस्ट खेले हैं. जिसमें उसने तीन में जीत हासिल की है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने गुलाबी गेंद से 12 टेस्ट मैच खेलकर 11 में जीत दर्ज की.

Advertisement

अब एडिलेड ओवल की पिच की पहली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर को देखकर तो ऐसा लगता है कि पिच तेज गेंदबाजों के ही मुफीद होगी. रिपोर्ट के मुताबिक पिच पर लगातार पानी डाला जा रहा है, ताकि वह हरा-भरा रह सके. ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट भी ग्रीन टॉप पर विकेट बनवाने के मूड में है, ताकि सीरीज में वापसी की जा सके. हालांकि ये बैकफायर भी कर सकता है क्योंकि भारतीय तेज गेंदबाजी यूनिट ऑस्ट्रेलिया से कमतर नहीं है.

फोटो: India Today Group

बता दें कि एडिलेड टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री एकादश (PM XI) के खिलाफ गुलाबी गेंद से दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला. केनबरा के मनुका ओवल में खेले गए इस प्रैक्टिस मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल की. मुकाबले में प्रधानमंत्री एकदाश ने 240 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम ने 241 रनों के टारगेट को 42.5 ओवरों में चार विकेट खोकर अचीव कर लिया. चूंकि ये अभ्यास मैच था, ऐसे में जीत हासिल करने के बावजूद भारतीय टीम ने बाकी के 3.1 ओवर्स भी खेले थे.

पर्थ टेस्ट में ऐतिहासिक जीत से भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा है. अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट से बाहर रहे कप्तान रोहित शर्मा और अंगूठे की चोट से उबरे शुभमन गिल टीम में लौटे हैं. रोहित और यशस्वी जायसवाल ओपनर बल्लेबाज हैं, लेकिन पर्थ टेस्ट में बतौर ओपनिंग जोड़ी जायसवाल और केएल राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया. ऐसे में कप्तान रोहित एडिलेड टेस्ट के दौरान मिडिल ऑर्डर में उतर सकते हैं.

Advertisement

भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल.

दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, ब्रैंडन डोगेट, सीन एबॉट.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 - जनवरी 2025)
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement